Chamba News : डलहौज़ी हलचल (Chamba) : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में चंबा के ऐतिहासिक चौगान नंबर एक में आयुष विभाग चंबा की ओर से प्री योग शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
आगामी 21 मई से 20 जून 2024 तक आयोजित किया जा रहे यह प्री योग शिविर पूर्णतया निशुल्क होंगे तथा इनका आयोजन प्रातः 6:00 बजे से 7:00 के दौरान किया जाएगा। जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ किरण शर्मा ने बताया कि आयुष विभाग चंबा द्वारा आयोजित किए जा रहे इन प्री योग शिविरों में किसी भी आयु वर्ग का कोई भी व्यक्ति निशुल्क भाग ले सकता है।
डॉ किरण शर्मा ने बताया कि इस क्रम में 21 जून 2024 को जिला स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन भी इसी स्थल पर आयुष विभाग द्वारा किया जाएगा। उन्होंने क्षेत्रवासियों से इन योग शिविरों का ज्यादा से ज्यादा लाभ हासिल करने की अपील की है।