Chamba News : डलहौज़ी हलचल (Chamba) : जिला चंबा के चमीनू में चल रहे आर्ट आफ लिविंग के नार्थ जोन के पहले गुरुकुल श्रीश्री वेद पाठशाला को जल्द अपना भवन मिलने जा रहा है। पाठशाला के नए भवन निर्माण को लेकर बुधवार को चमीनू गांव में चयनित भूमि पर आर्ट आफ लिविंग की ओर से भूमि पूजन किया गया। भूमि पूजन डा. हरीष व डा. अदिती ने किया।
उक्त पाठशाला 19 अगस्त 2015 में चमीनू में शुरू हुआ थी। इसमें बच्चों को सामवेद व शुक्ल यजुर्वेद के साथ आधुनिक शिक्षा भी दी जा रही है।
यहां शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चों का रहना व खाना निशुल्क है। यह पाठशाला महर्षि सांदीपनी राष्ट्रीय वेद विद्या संस्कृत शिक्षा बोर्ड से संबंध है। ऐसे में यहां से शिक्षा ग्रहण करने के बाद प्रमाण पत्र पूरे देश में मान्य है। यहां पर बच्चों को 12वीं कक्षा तक की शिक्षा दी जाती है। इसके बाद उच्चतर शिक्षा के लिए बच्चे बेंगलुरु में स्थित आर्ट आफ लिविंग के आश्रम में बीए, एमए, पीएचडी सहित अन्य डिग्री हासिल करने के लिए जाते हैं। यह शिक्षा बच्चों के लिए पूरी तरह से निशुल्क रहती है। यहां से शिक्षा ग्रहण करने के बाद आठ बच्चे बेंगलुरू में उच्चतर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।
वर्तमान समय में यहां पर प्रदेश के सिरमौर, शिमला, सोलन, ऊना, कांगड़ा तथा चंबा आदि जिलों से बच्चे शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर से भी बच्चे हैं। यहां पर वेद की शिक्षा बनारस से तैनात किए गए वेदाचार्य मोनू पांडे तथा कृष्ण बिहारी चौबे प्रदान करते हैं। जबकि, आधुनिक शिक्षा चंबा के शिक्षक प्रदान करते हैं। इस अवसर पर डा. हरीष चतुर्वेदी, डा. अदिती, हेमंत पुरी, डा. पूजा, डा. नवदीप, डा. काजल, रेणू, उपप्रधान ग्राम पंचायत बरौर, गुरुकुल के बच्चे, आचार्य सहित समस्त स्टाफ व ग्रामीण मौजूद रहे।
“चमीनू में चल रही श्रीश्री वेद पाठशाला को जल्द अपना भवन मिलेगा। बुधवार को पाठशाला का नया भवन निर्मित करने को लेकर भूमि पूजन किया गया है। हेमंत पुरी, शिक्षक कोआर्डिनेटर चंबा एवं गुरूकुल कमेटी मेंबर”।
“श्रीश्री रवि शंकर की ओर से वैदिक शिक्षा के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा से बच्चों को जोड़ने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उन्हीं की दृढ़ इच्छा शक्ति के कारण ही आज पाठशाला के नए भवन का शिलान्यास किया गया है। गुरूदेव के देश व विदेश में कई सेवा प्रोजेक्ट चल रहे हैं। उन्हीं में से एक चमीनू की वेद पाठशाला भी है”। मनुज शर्मा, मीडिया प्रबंधक आर्ट आफ लिविंग।