Chamba News : डलहौज़ी हलचल (Chamba) भूषण गुरंग : हर साल की तरह इस बार भी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खटकड़ के विद्यार्थियों का चयन अंतरराष्ट्रीय स्तर की छात्रवृत्ति योजना हेतु चयन हुआ है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विधालय खरगट ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और जीत का परचम लहराया।
यह छात्रवृत्ति परीक्षा 28 नवंबर 2023 को हिमाचल के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में एनसीईआरटी सोलन के द्वारा आयोजित की गई थी जिसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खरगड़ की नवमी कक्षा की छात्रा वंशिका देवी सपुत्री अनुज कुमार की राष्ट्रीय स्पर्धा में 100 अंक लेकर पूरे जिले में 22 वा स्थान प्राप्त किया गाइड अध्यापक सुनील कुमार प्रवक्ता रसायन विभाग ने यह जानकारी दी कि इस छात्रा के नवमी से प्लस टू तक 12000/रुपये की छात्रवृत्ति राशि प्रदान की जाएगी ।
इस सूचना से विद्यालय में खुशी का माहौल है। स्कूल के प्रधानाचार्य सुशील कुमार जी ने चयनित छात्र का विद्यालय के प्रांगण में पहुंचने पर सम्मानित किया और सभी अध्यापकों और विद्यार्थियों ने इस उपलब्धि के लिए बधाई दी साथ आने वाले वर्षों में आगामी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु शुभकामनाएं दी ।