Chamba News : डलहौज़ी हलचल (Chamba) भूषण गुरंग : आपसी मनमुटाव पर मवेशियों का चारा जलाना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया।
चारे के मालिक ने इसकी शिकायत पंचायत प्रधान से की तो पंचों ने बैठक कर व्यक्ति को घासनी जलाने की एवज में 25,000 रुपये जुर्माना देने का फैसला सुनाया। व्यक्ति को यह रकम एक महीने के भीतर जमा करवानी होगी। यह घटना चंबा (Chamba) जिला के जनजातीय उपमंडल की पूलन पंचायत में हुई।
पंचायत के स्थानीय निवासी रांझा राम ने पंचायत प्रधान से शिकायत की थी कि जिंद्रो राम के बेटे सुधीर ने उनके मवेशियों के लिए रखे चारे को जलाकर राख कर दिया है। इससे उन्हें काफी नुकसान पहुंचा है। सर्दियों में मवेशियों का चारा जमा करने के लिए अब उन्हें चिंता सता रही है। इसको लेकर पंचायत प्रधान ने वार्ड पंचों को बुलाया।
वार्ड पंचों की मौजूदगी में दोनों पक्षों की सुनवाई शुरू की गई। इसमें सर्वसम्मति से पंचायत ने यह फैसला सुनाया कि सुधीर के पिता जिंद्रो राम 25,000 रुपये रांझा राम को देंगे।
