skip to content

Chamba News :  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खरगट के तीन विद्यार्थी जिला स्तरीय इन्सपायर प्रतियोगिता के लिए चयनित

Dalhousie Hulchul
Chamba
Whats-App-Image-2025-02-24-at-16-46-29-3b3d3832

Chamba News : डलहौज़ी हलचल (Chamba) भूषण गुरंग : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खरगट के तीन विधार्थियों का चयन जिला स्तरीय इन्स्पायर प्रतियोगिता के लिए हुआ है।

प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी विधालय ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और जीत का परचम लहराया। इन विद्यार्थियों का चयन विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग नई दिल्ली द्वारा किया गया है। इस प्रतियोगिता हेतु चयनित विद्यार्थियों को 10,000/- रुपए की राशि दी जाती है जिसकी मदद से विद्यार्थी वैज्ञानिक मॉडल बनाते हैं और प्रतियोगिता में भाग लेते हैं।

Chamba News

विद्यालय के तीन विद्यार्थियों क्रमशः सातवीं कक्षा के दक्ष, आठवीं कक्षा की आरुषी और रतीशा का चयन हुआ है जोकि बहुत गर्व की बात है। जिला चम्बा से कुल 27 विद्यार्थियों का चयन हुआ है और हरवर्ष की भांति शिक्षा खण्ड सिहन्ता से यह एकमात्र विद्यालय है। इस सूचना से विद्यालय में खुशी का माहौल है।

यह जानकारी विद्यालय के अध्यापक  रसायन विज्ञान के सुनील धीमान  ने दी विद्यालय के प्रधानाचार्य सतीश कुमार ने विद्यार्थियों को सम्मानित किया ओर सभी अध्यापकों और विद्यार्थियों को इस उपलब्धि पर बधाई दी और साथ ही आगामी प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं भी दीं।

Chamba News: Three students from Government Senior Secondary School Khargat have been selected for the district-level Inspire competition. The selected students are Daksh from 7th grade, Arushi from 8th grade, and Ratisha. It is a matter of great pride that out of a total of 27 students selected from Chamba district, the school is the only one from Sihanta educational block. The school is delighted with this information, and Principal Satish Kumar honored the students along with the chemistry teacher Sunil Dheeman. Congratulations to all the teachers and students for this achievement, and best wishes for their future competitions.

Share This Article
इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है।