Chamba News: डलहौज़ी हलचल (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश जलशक्ति विभाग के द्वारा डलहौज़ी क्षेत्र में चलाई जा रही दो जल योजनाओं का आज इंजिनियर इन चीफ़ धर्मेद्र गिल और चीफ़ इंजिनियर दीपक गर्ग की संयुक्त टीम के द्वारा निरिक्षण किया गया । इस दौरान अधिशाषी अभियंता राकेश ठाकुर, अधिशाषी अभियंता हेमंत पूरी और अधिशाषी अभियंता संजय आचार्य भी मुख्य रूप से मौजूद रहे ।
जलशक्ति विभाग के द्वारा चलाई जा रही जिन योजनाओं का आज निरिक्षण किया गया उनमे एनडीबी और एडीबी योजनायें शामिल है । गौरतलब है की एनडीबी योजना पर कुल 60 करोड़ रुपये खर्च होंगे जबकि एडीबी योजना की कुल लागत 38 करोड़ रुपये है । एनडीबी योजना से बनीखेत और डलहौज़ी के आलावा भटियात के कुछ क्षेत्रों के लोग भी लाभान्वित होंगे जबकि एडीबी योजना का लाभ बनीखेत क्षेत्र के लोगों को मिलेगा ।
इंजिनियर इन चीफ़ धर्मेद्र गिल और चीफ़ इंजिनियर दीपक गर्ग की संयुक्त टीम के द्वारा इन एनडीबी योजना के कार्य को दिसंबर माह तक पूर्ण करने के निर्देश दिए वहीँ एडीबी योजना का कार्य जून 2025 तक पूरा किये जाने के निर्देश दिए गए ।