skip to content

Chamba News : सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम के तहत चंबा की विभिन्न पंचायतों में आयोजित किये जा रहे शिविर

Dalhousie Hulchul
Chamba
Whats-App-Image-2025-02-24-at-16-46-29-3b3d3832

Chamba News:  डलहौज़ी हलचल (Chamba) : सदर विधायक चम्बा (Chamba) नीरज नेय्यर ने बताया कि सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम के तहत चंबा (Chamba) विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किये जा रहे हैं।

इस दौरान लोगों की  समस्याओं के समाधान के साथ साथ  प्रदेश सरकार के एक वर्ष के जनहितकारी कार्यों से लोगों को अवगत करवाएंगे ।

विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र की मजबूती के लिए लगातार काम कर रही है। इसके लिए ढांचागत विकास तथा सड़क नेटवर्क को भी मजबूती प्रदान की जा रही है ।

 उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर जनता की समस्याओं के निदान और लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराने तथा उनका लाभ सुनिश्चित बनाने के लिए सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम शुरू किया है।  इस कार्यक्रम का पहला चरण 12 फरवरी तक चलेगा।

 इसी कड़ी में चंबा विधानसभा क्षेत्र के विकासखंड मैहला के तहत 11 जनवरी को सुबह 11:00 से 1:00 तक ग्राम पंचायत कीड़ी अठलूईँ ग्वाड़,सराहना में तथा दोपहर 2:00 बजे बाद वन विश्राम गृह साहू में ग्राम पंचायत  प्लयूर, पधरसाहू,रजिंडू प्रोथा, कुरैणा के निवासियों  की समस्या सुनी जाएगी  ।

Share This Article
इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है।