Chamba News : डलहौज़ी हलचल (Chamba) : लोकसभा निर्वाचन-2024 के तहत जिला चम्बा में मतदाताओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित बनाने के उद्देश्य से 19 मई को ऐतिहासिक चौगान नंबर- एक में मतदान कप का आयोजन किया जाएगा।
उपायुक्त एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी चम्बा मुकेश रेपसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत आयोजित होने वाले इस क्रिकेट मैच में डीसी-11 और एसपी-11 की टीमें आमने- सामने होंगीं। उन्होंने बताया कि मैच सुबह 11 बजे आरंभ होगा। विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोकतंत्र के इस महापर्व में जनसाधारण की भागीदारी को सुनिश्चित बनाने तथा लोगों को मतदान के प्रति जागरुक करते हुए ज़िला में मतदान प्रतिशतता को बढ़ाना ही इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य है।
उन्होंने सभी ज़िला वासियों से 1 जून को अपने सभी कार्य छोड़कर लोकसभा निर्वाचन में मतदान करने का आह्वान किया है।