skip to content

चंबा के खिलाड़ी साहिल शर्मा व प्रशांत ठाकुर का वीनू मांकड़ ट्रॉफी में हुआ हिमाचल टीम में चयन

Dalhousie Hulchul

डलहौज़ी हलचल (चंबा) : बीसीसीआई की ओर से आगामी 12 अक्टूबर से हैदराबाद में आयोजित होने जा रही अंडर-19 वीनू मांकड क्रिकेट ट्राफी में चंबा जिला के दो खिलाड़ी दमखम दिखाते हुए नजर आएंगे। चंबा जिला के उपमंडल सलूणी निवासी साहिल शर्मा व लिल्ह गांव के रहने वाले प्रशांत ठाकुर का चयन वीनू मांकड़ ट्राफी के लिए हिमाचल की टीम में हुआ है।

वहीं, चंबा शहर के ओबड़ी मोहल्ला निवासी महिला क्रिकेटर काशिका ठाकुर बीसीसीआई की ओर से आयोजित होने वाली महिला अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता में दमखम दिखाएंगी। क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए हिमाचल प्रदेश की महिला टीम पांच अक्टूबर को गुवाहाटी के लिए रवाना होगी। उक्त तीनों खिलाड़ियों का चयन क्रिकेट प्रतियोगिताओं के लिए हिमाचल की टीम में चयन होने पर जिला चंबा के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है। काशिका ने शुरुआती दौर में एचपीसीए की ओर से हरिपुर में संचालित किए जा रहे क्रिकेट सब-सेंटर में कोच मिथुन ठाकुर की देखरेख में क्रिकेट की बारीकियां सीखीं। इसके बाद वह धर्मशाला में एचपीसीए की ओर से संचालित क्रिकेट अकादमी में क्रिकेट को और तराशने का कार्य कर रही हैं। जबकि, क्रिकेटर साहिल शर्मा भी हरिपुर क्रिकेट सब-सेंटर का हिस्सा रहे हैं।

साहिल भी वर्तमान समय में एचपीसीए की ओर से धर्मशाला में संचालित क्रिकेट अकादमी में अपनी प्रतिभा को निखारने में जुटे हुए हैं। साहिल व प्रशांत ने अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता में खूब दमखम दिखाया था। इसके बाद उन्होंने एक्सपोजर मैचों में भी अपनी जबरदस्त परफार्मेंस दी थी। इसकी बदौलत इनका हिमाचल की अंडर-19 टीम में हुआ है। हिमाचल की टीम सात अक्टूबर को हैदराबाद के लिए रवाना होगी।

उक्त तीन खिलाड़ियों के चयन पर जिला क्रिकेट संघ चंबा के पदाधिकारियों कुलदीप, हरमीत भटियानी, विनोद, अमित, हमीद खान, किशन, देवेंद्र, संजय अवस्थी, गौरव वक्शी, याकूब, हितेंद्र, अशोक ठाकुर, सुनील, मिथुन तथा अंतरिक्ष, नितिज्ञ प्लाह, मगनदीप, विकास, अंकित, मनुज शर्मा सहित अन्य पदाधिकारियों व सदस्यों के अलावा खिलाड़ियों ने आगामी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी हैं। पदाधिकारियों ने कहा कि उक्त खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा व मेहनत के दम पर हिमाचल की टीम में अपनी जगह पक्की की है, जो कि चंबा के लिए गर्व की बात है। जिला में क्रिकेट खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है।

Share This Article
इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है।