नेशनल T-10 टेनिस क्रिकेट चैम्पियनशिप में चमकेगा चंबा , छह खिलाड़ियों का चयन हिमाचल टीम में

डलहौज़ी हलचल (डलहौज़ी) : गुजरात के गांधीनगर में 9 से 14 अक्टूबर तक होने वाली सीनियर नेशनल T-10 टेनिस क्रिकेट चैम्पियनशिप के लिए हिमाचल प्रदेश की पुरुष और महिला टीमों का चयन कर लिया गया है। दोनों टीमों में कुल 15-15 खिलाड़ियों को जगह दी गई है।

हिमाचल प्रदेश T-10 टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष यदुराज चौहान ने बताया कि खिलाड़ियों का चयन हाल ही में आयोजित ट्रायल के बाद किया गया।

चंबा के छह खिलाड़ियों ने किया राज्य का नाम रोशन

जिला चंबा के पांच पुरुष खिलाड़ी और एक महिला खिलाड़ी ने हिमाचल प्रदेश टीम में जगह बनाई है — जो जिले के लिए गर्व की बात है।

पुरुष टीम में चयनित खिलाड़ी:

  • परगंत ठाकुर (जिला चंबा)

  • विक्रांत (जिला चंबा)

  • अनुज कुमार (जिला चंबा)

  • विनय कुमार (जिला चंबा)

  • विक्रांत शर्मा (जिला चंबा)

महिला टीम में चयनित खिलाड़ी:

  • रुहिनाज़ जरगर (जिला चंबा)

हिमालय T-10 क्रिकेट एसोसिएशन डलहौज़ी को धन्यवाद

इन सभी खिलाड़ियों ने अपने चयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए हिमालय T-10 क्रिकेट एसोसिएशन डलहौज़ी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि संघ द्वारा दिए गए सहयोग और प्रशिक्षण के कारण ही यह अवसर प्राप्त हुआ है।

क्या कहते हैं संघ अध्यक्ष यदुराज चौहान 

संघ अध्यक्ष यदुराज चौहान ने बताया —

“हिमाचल के खिलाड़ियों में भरपूर प्रतिभा है। इस बार हमें विश्वास है कि राज्य की टीमें नेशनल स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगी और ट्रॉफी हिमाचल लाएँगी।”