skip to content

डलहौज़ी : नागरिक अस्पताल डलहौज़ी को मिले तीन और विशेषज्ञ चिकित्सक , संभाला कार्यभार

Published On:
Responsive 5-Image Slider
skip to content
Image 1 Image 2

डलहौज़ी हलचल (डलहौज़ी) : नागरिक अस्पताल डलहौजी में एमडी मेडिसिन डॉ मनीष चौधरी ने कार्यभार संभाल लिया है अब लोगों को स्वास्थ्य समस्याओं के इलाज के लिए नहीं भटकना पड़ेगा। अस्पताल के प्रभारी डॉ बिपिन ठाकुर ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि एमडी मेडिसिन के रूप में डॉ मनीष चौधरी ने विधिवत कार्यभार संभाल लिया है गौरतलब है कि डलहौजी ही नहीं बल्कि जिला चंबा के कई क्षेत्रों के लोग भी रोजाना नागरिक अस्पताल डलहौजी में स्वास्थ्य उपचार के लिए आते हैं । वहीं अब मरीजों को नागरिक अस्पताल डलहौजी में ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाऐं मिलेगी जबकि पूर्व में उक्त विशेषज्ञ चिकित्सक न होने से अस्पताल में मरीजों को दिक्कतें होती थीं।

उधर सिविल अस्पताल डलहौजी में स्त्री रोग विशेषज्ञ के तौर पर डॉ साक्षी जरयाल व चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ प्रियंका ठाकुर ने विधिवत रूप से कार्यभार संभाल लिया है। जिससे कि अब डलहौजी विधानसभा क्षेत्र सहित भट्टीयात तथा चम्बा के विभिन्न इलाकों के लोगों को स्त्री रोगों के उपचार व प्रसव के लिए निजी अस्पतालों में जाने की समस्या व हजारों रुपए खर्च करने की समस्या से निजात मिल जाएगी।

पूर्व मंत्री आशा कुमारी ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखु व स्वास्थ्य मंत्री कर्नल डॉ धनी राम शाण्डिल का विशेष तौर पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उक्त चिकित्सकों की नियुक्ति के साथ ही अब मरीजों को घर द्वार में ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी।