COVID-19 : बीते 24 घंटे में भारत में करोना संक्रमण (COVID-19) के 752 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिससे अब देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 3,420 हो गई है। कल के मुकाबले आज यह संख्या दोगुना से भी अधिक है। साथ ही आपको बता दें कि 21 मई 2023 से देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के ये सबसे अधिक मामले हैं।
शनिवार सुबह आठ बजे तक केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक 4.50 करोड़ (4,50,07,964) कोविड-19 के मामले सामने आये हैं। वहीँ बीते 24 घंटे में देश में करोना संक्रमण से चार लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद इस महामारी से मरने वालों की संख्या 5,33,332 हो गई है।
ये भी देखें : New COVID-19 sub-variant JN.1 : कोरोना के नए वेरियंट JN1 का बढ़ने लगा खौफ, केंद्र ने की नई गाइडलाइन्स जारी
मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में केरल में दो, राजस्थान में एक और कर्नाटक में एक कोविड-19 मरीज की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, इस बीमारी से ठीक होने वाले वाले मरीजों की संख्या 4,44,71,212 हो गई है। राष्ट्रीय स्तर पर स्वस्थ होने की दर 98.81% है, जबकि मृत्यु दर 1.19% है। कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अभी तक 220.67 करोड़ लोगों को खुराक दी गई हैं ।
आंकड़े बताते हैं कि 58 देशों में कोविड-19 के 22 हजार 205 मामलों में से 45 प्रतिशत (9,930) नमूने बीए.2.86 या इसके उपस्वरूप जेएन.1 के लिए सकारात्मक हैं । इनमें से आठ देशों (डेनमार्क, स्पेन, सिंगापुर, बेल्जियम, नीदरलैंड, फ्रांस, यूनाइटेड किंगडम और आयरलैंड) के पॉजिटिव नमूनों में यह वेरिएंट पाया गया हैं ।
