skip to content

डलहौज़ी : बनीखेत खैरी मार्ग पर कार सवार ने बाइक को मारी टक्कर, दो युवक घायल

Published On:
Responsive 5-Image Slider
skip to content
Image 1 Image 2

डलहौज़ी हलचल (डलहौज़ी) :  डलहौजी उपमंडल के बनीखेत खैरी मार्ग पर बगढार के समीप देर रात एक कार सवार युवक ने बाइक पर जा रहे दो युवको को टक्कर मार दी जिससे बाइक पर सवार युवक घायल हो गए। घायल युवकों को इलाज के लिए नागरिक अस्पताल डलहौज़ी  लाया गया जहाँ पर प्राथमिक उपचार के बाद एक युवक को टांडा रेफर कर दिया गया।

मिली  जानकारी के अनुसार विशाल कुमार व राजकुमार अपनी पल्सर बाइक एच पी 47 0908 पर अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे तभी पीछे से आ रही  होंडा सिटी कार एच पी 47 6444 ने उन्हें  पीछे से  जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में  विशाल कुमार व राजकुमार दोनों बुरी तरह से घायल हो गए दोनों को नागरिक अस्पताल डलहौजी लाया गया। यहाँ से  गंभीर रूप से घायल राजकुमार को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज टांडा रेफर कर दिया गया और विशाल कुमार को उपचार के बाद घर भेज दिया गया ।

उपमंडल अधिकारी डलहौज़ी अनिल भारद्वाज ने मोके  पर आकर  फौरी राहत के रूप में 10000 रुपये  की राशि राजकुमार के परिवार को दी। एसडीएम डलहौजी अनिल भारद्वाज तहसीलदार रमेश चौहान एसएमओ नागरिक अस्पताल डॉक्टर विपिन ठाकुर ,नगर परिषद डलहौजी के उपाध्यक्ष संजीव पठानिया  और थाना प्रभारी जगबीर सिंह पुलिस टीम के साथ अस्पताल में मौजूद रहे।

वहीँ इस बाबत जानकारी देते हुए नागरिक अस्पताल डलहौज़ी के एस एम ओ डॉक्टर बिपिन ठाकुर ने बताया कि हादसे के बाद नागरिक अस्पताल डलहौज़ी में दो घायल युवकों को लाया गया था। उन्होंने कहा की एक घायल को सर पर गहरी चोट होने के चलते इलाज के लिए टांडा रेफर किया गया है जबकि एक घायल को उपचार के बाद घर भेज दिया गया है ।