डलहौजी हलचल: डलहौजी में इस वर्ष भी विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर मकेनिक यूनियन द्वारा 15वां वार्षिक भंडारा आयोजित किया गया। यूनियन के सदस्य जय सिंह (भुट्टो) ने जानकारी दी कि सभी कारीगरों ने अपने औजारों की पूजा कर उन्हें विश्राम दिया। सुबह भगवान विश्वकर्मा की विशेष पूजा-अर्चना और हवन का आयोजन हुआ, जिसमें यूनियन के सभी सदस्यों ने भाग लिया।
कंजक पूजन के बाद भंडारे का आयोजन
कंजक पूजन के उपरांत दोपहर एक बजे से भंडारे की शुरुआत हुई, जो देर शाम तक चला। डलहौजी के उपमंडल अधिकारी अनिल भारद्वाज और तहसीलदार रमेश चौहान ने भी इस धार्मिक आयोजन में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया। डलहौजी और आसपास के सैकड़ों श्रद्धालु इस भंडारे में शामिल हुए। प्रमुख उपस्थित सदस्यों में राज कुमार, संजीव, प्रेम, सोहन सिंह, चमन लाल, निर्मल, बुद्धि सिंह, गुरचरण, और प्रदीप शर्मा का विशेष योगदान रहा।
समर्पण और एकता का प्रतीक
यह वार्षिक भंडारा मकेनिक यूनियन के सदस्यों के बीच आपसी भाईचारे और एकता को मजबूत करने का प्रतीक है। भगवान विश्वकर्मा को श्रम और कौशल का प्रतीक माना जाता है, और उनके प्रति श्रद्धा प्रकट करने के लिए हर वर्ष यह आयोजन किया जाता है। इस धार्मिक आयोजन ने श्रद्धालुओं के बीच भक्ति और समाज में आपसी सहयोग की भावना को प्रोत्साहित किया।