डलहौज़ी हलचल (डलहौज़ी) : चंबा जिला की डलहौज़ी नगर परिषद में कांग्रेस द्वारा चार मनोनीत पार्षदों को उपमंडल अधिकारी नागरिक डलहौजी अनिल भारद्वाज द्वारा पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर डलहौज़ी विधानसभा क्षेत्र की पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री आशा कुमारी विशेष रूप से उपस्थित रही । शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन बचत भवन डलहौज़ी में किया गया। बता दें कि डलहौज़ी नगर परिषद में 13 सदस्य पार्षद के रूप में कार्य करते हैं, जिनमें 9 सदस्य लोगों के द्वारा चुनकर आते हैं तथा चार पार्षद सरकार के द्वारा मनोनीत किए जाते हैं। भाजपा सरकार जाने के बाद यह चारों पद खाली हो गए थे तथा इन पदों पर वीरवार को कांग्रेस से संबंधित चारों पार्षदों ने शपथ ली। प्रदेश सरकार ने हाल ही में नगर परिषद डलहौजी में चार पार्षदों को मनोनीत किया है जिसमे डलहौज़ी नगर परिषद में पूर्व में उपाध्यक्ष रहे बिशन लाल, रितु सिंह, कई वर्षों से कांग्रेस में एक सक्रिय कार्यकर्त्ता के रूप में कार्य कर रहे विजय कुमार और डलहौज़ी के वार्ड नंबर एक बकरोटा से हेमराज शामिल हैं।
इस अवसर पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कमल ठाकुर ने आशा व्यक्त की कि जो भी नए पार्षद बने हैं वह डलहौज़ी के विकास में अहम भूमिका निभाएंगे । उन्होंने कहा की आशा कुमारी के नेतृत्व में डलहौज़ी विधानसभा क्षेत्र विकास के नए आयाम स्थापित करेगा। उन्होंने कहा की हमसे कुछ गलती हुई है लेकिन सरकार कांग्रेस की बनी है और सरकार में आशा कुमारी की अहम भूमिका है। इस अवसर पर उन्होंने मनोनीत पार्षदों को बधाई दी।
इससे पहले यहाँ पहुँचने पर डलहौज़ी विधानसभा क्षेत्र की पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री आशा कुमारी का उपस्थित लोगों ने भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर आशा कुमारी ने राजनीती को दरकिनार करते हुए डलहौज़ी के विकास को प्राथमिकता देने की बात कही। आशा कुमारी ने मनोनीत पार्षदों को बधाई देते हुए कहा की हमें अपने शहर डलहौज़ी के लिए क्या करना चाहिए इस बारे हम सभी को मिलकर सोचना है । उन्होंने कहा कि हाल ही में प्रदेश में आई आपदा में भी डलहौज़ी बचा रहा । लेकिन डलहौज़ी पर भी आपदा का गहरा प्रभाव पड़ा है विशेष रूप से पर्यटन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। उन्होने कहा की डलहौज़ी के विकास में राजनीती नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने कहा की हाल ही में डलहौज़ी में नागरिक अस्पताल में सात विशेषज्ञ चिकित्सक मिले है और ये एक बड़ी उपलब्धि है इसके लिए आशा कुमारी ने नागरिक अस्पताल डलहौज़ी के एस एम ओ बिपिन ठाकुर की भूरी भरी प्रसंशा की । उन्होंने कहा की अब लोगों को इलाज के लिए इधर उधर जाने की आवश्यकता नहीं होगी । आशा कुमारी ने कहा की कोविड के दौरान शहरवासियों के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता । उन्होंने कहा की कोविड के दौरान जिस प्रकार नवदीप भंडारी और आशीष चड्ढा ने घर घर खाना पहुँचाया उसे भुलाया नहीं जा सकता। आशा कुमारी ने कहा की नगर परिषद् को जो भी मदद सरकार से हो सकती है उसे हम करवाने के पुरे प्रयास कर रहे है । उन्होंने कहा की गर्म सडक पर रेलिंग के लिए 25 लाख रुपये सेक्शन भी हो गए है और उसके टेंडर भी हो गए है ।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष तिलक राज कपूर , नगर परिषद डलहौज़ी की अध्यक्ष रानी शर्मा, उपाध्यक्ष संजीव पठानीया, पार्षद प्रतिमा , रेनुबाला , नगर परिषद डलहौज़ी की कार्यकारी अधिकारी राखी कौशल, पर्यटन निगम के पूर्व निदेशक आशीष चड्ढा, डलहौज़ी पब्लिक स्कूल के चेयरमैन डॉक्टर कैप्टन जीएस ढिल्लों, गुरु नानक पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल नवदीप भंडारी , डलहौज़ी हिलटॉप स्कूल की अध्यक्ष पूनम राय धवन, सेक्रेट हार्ट स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर मोली , डॉक्टर बिपिन ठाकुर , डॉक्टर पूनम ठाकुर सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।