Dalhousie News: डलहौज़ी हलचल (Dalhousie): भगवान बाल्मीकि चैरिटेबल सोसाइटी डलहौजी कैंट और सदर बाजार ने जिला चम्बा हिमाचल प्रदेश ने आज डलहौज़ी में धर्म परिवर्तन के खिलाफ उपमंडलाधिकारी डलहौज़ी (Dalhousie) अनिल भारद्वाज के माध्यम से उपायुक्त चंबा को एक ज्ञापन सोंपा ।
इस लिखित पत्र द्वारा भगवान बाल्मीकि चैरिटेबल सोसाइटी डलहौजी (Dalhousie) कैंट ने कहा है कि हमारे समाज के कुछ लोगो ने धर्म परिवर्तन कर लिया है उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग डलहौज़ी में लोगों के घरो मे जाकर बाल्मीकी धर्म का परिवर्तन ईसाई धर्म में करवा रहे हैं।
ज्ञापन के माध्यम से ये कहा गया है कि कुछ दिन पहले बाल्मीकि मुहल्ला वार्ड न० 3 नजदीक विद्या कॉटेज सदर बाज़ार डलहौजी मे चर्च की शाखा खुली है जहाँ पर यह चर्च खुला है वह सरकार द्वारा घर बनाने के लिए भुमि दी गई है और उसी घर के साथ नई मंजिले बना कर चर्च भी खोल दिया गया है और वहां पर हर रविवार चर्च लगाई जाती है । जबकि यह भूमि इन्हे बाल्मीकि जाति पर दी गई है और अब यह और घरो का भी धर्म परिवर्तन करवा रहे है । ज्ञापन में इन लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने मांग की गई है ।
ज्ञापन में यह भी मांग की गई है की नजदीकी चर्च के फादरों से लोगों की सूची ली जाए की कितने लोगो ने ईसाई धर्म अपनाया है। ये भी मांग की गई है कि इन लोगों को जो जाति प्रमाण पत्र जारी किए गए है उनकी भी जाँच करवाई जाए और अगर वह ईसाई धर्म में पाए जाते है तो उनके जाति प्रमाण पत्र रदद किए जाएँ और अगर नया जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन किया जाता है तो बाल्मीकि सभा के प्रधान की रिपोर्ट के बिना जारी न किया जाए ।