skip to content

Shimla News: हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में होगी इन पदों पर भर्ती, 26 फरवरी तक करें आवेदन

Dalhousie Hulchul
Shimla
Whats-App-Image-2025-02-24-at-16-46-29-3b3d3832

Shimla News: डलहौज़ी हलचल  (Shimla):  हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में विभिन्न श्रेणियों के 18 पदों पर भर्ती निकाली गई है । इसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी 26 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने जिन पदों पर भर्ती निकाली है उसमे असिस्टेंट लाइब्रेरियन, जूनियर स्केल, स्टेनोग्राफर, जज राइटर/पर्सनल, स्टेनोग्राफर और प्यून के पद शामिल है ।  इस बारे  अधिसूचना जारी कर दी गई है।

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट की वेबसाइट https:/hphighcourt.nic.in/ पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन की प्रक्रिया 24 जनवरी से शुरू हो चुकी है और 26 फरवरी इसकी अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। हाईकोर्ट ने जो अधिसूचना जारी की है, उसके अनुसार जजमेंट राइटर/पर्सनल असिस्टेंट के 5 पद हैं। वहीं स्टेनोग्राफर, असिस्टेंट लाइब्रेरियन की एक-एक पद, जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर की 2 और प्यून के नौ पद भरे जाने हैं।

हाईकोर्ट में विभिन्न पदों को भरने के लिए नियम और शर्तें तय की गई हैं। इसमें जजमेंट राइटर/पर्सनल असिस्टेंट के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री होना आवश्यक है। इसी तरह से स्टेनोग्राफर, जजमेंट राइटर, जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर या स्टेनो टाइपिस्ट के लिए किसी भी संस्थान में आठ साल काम करने का अनुभव होना जरूरी है। इसके अतिरिक्त स्टेनोग्राफी में अंग्रेजी की स्पीड 110 शब्द प्रति मिनट और अंग्रेजी में टाइपिंग की स्पीड 55 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए। वहीं स्टेनोग्राफर के लिए ग्रेजुएशन के साथ स्टेनो टाइपिस्ट या जजमेंट राइटर या स्टेनोग्राफर के रूप में तीन साल के कार्य का अनुभव जरूरी है।

अंग्रेजी में स्टेनोग्राफी स्पीड 100 शब्द प्रति मिनट और अंग्रेजी में टाइपिंग स्पीड 50 शब्द प्रति मिनट की शर्त रखी गई है। जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर-ग्रेजुएशन की डिग्री और स्टेनो टाइपिस्ट के रूप में तीन साल का अनुभव। अंग्रेजी में स्टेनोग्राफी स्पीड 90 शब्द प्रति मिनट और अंग्रेजी में टाइपिंग स्पीड 45 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए। वहीं, असिस्टेंट लाइब्रेरियन के लिए लाइब्रेरी साइंस में मास्टर्स की डिग्री या लाइब्रेरी साइंस में बैचलर डिग्री के साथ लाइब्रेरी अटेंडेंट के रूप में तीन साल का कार्य अनुभव आवश्यक है। इसके अलावा प्यून पद के लिए हाईस्कूल पास होना जरूरी है।

Share This Article
इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है।