Dalhousie News: डलहौज़ी हलचल (Dalhousie): उपमंडल डलहौज़ी में हुए ताज़ा हिमपातके बाद सीमा सडक संगठन (BRO) ने सडकों से बर्फ हटाने का कार्य शुरू कर लिया है ।
हालाँकि डलहौज़ी की उपरी पहाड़ियों पर बार बार होने वाले हिमपात के चलते सीमा सडक संगठन (BRO) के सामने बर्फ को हटाना चुनौती पूर्ण बना रहता है ।
डायनकुंड के इलाके में भारी बर्फवारी के बाद सडकों पर कई फीट बर्फवारी जम जाती है । लेकिन इस सब के बाद भी सीमा सडक संगठन (BRO) के जवान लगतार अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए दिन रात इस बर्फ को हटाने के कार्य में जुटे रहते है । इस सडक मार्ग पर सीमा सडक संगठन (BRO) के दो स्नो कट्टर लगातार सडक से बर्फ को हटाने के कार्य में जुटे हुए है । इस दौरान मौसम का रूख बार बार बदलने से सीमा सडक संगठन (BRO) को सडक से बर्फ हटाना चुनौती पूर्ण बना हुआ है।
डलहौज़ी की इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं की किस प्रकार सीमा सडक संगठन (BRO) के जवान मशीनरी सहित बर्फ को हटाने के कार्य में जुटे हुए हैं ।