skip to content

Kangra News: डमटाल में एंटी नारकोटिकस टास्क फोर्स कांगड़ा की टीम बाइक सवार से बरामद किया 29.30 ग्राम चिट्टा

Dalhousie Hulchul
Kangra
Whats-App-Image-2025-02-24-at-16-46-29-3b3d3832

Kangra News: डलहौज़ी हलचल  (Chamba):  एंटी नारकोटिकस टास्क फोर्स कांगड़ा (Kangra) की टीम ने डमटाल में एक बाइक सवार युवक के कब्जे से भारी मात्रा में चिट्टा बरामद किया है।

पुलिस ने आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है और अगामी कार्यवाही की जा रही है ।

Kangra
Kangra

मिली जानकारी के अनुसार एंटी नारकोटिकस की टीम में एएसआई करतार सिंह ठाकुर,एचसी रोकी कुमार व एचएचसी मनोहर लाल कांगड़ा जिला (Kangra) के डमटाल में मौजूद थे । इस दौरान टीम को दोपहर लगभग 3:50 बजे एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि हिल टॉप मंदिर डमटाल के पास एक बाइक एम/सी हीरो क्रिज़मा (PB-02CB-1716) मौजूद  है और  उपरोक्त वाहन में बड़ी मात्रा में नशीला पदार्थ है। जानकारी मिलते ही टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए  उक्त बाइक की जाँच की तो बाइक सवार के कब्जे से टीम ने 29.30 ग्राम चिट्टा बरामद किया । आरोपी की पहचान 33 वर्षीय गुरदीप राज पुत्र जगदीश राज निवासी एच.एन. 451/2 गुरुद्वारा गली, नागल कोटली गुरदापुर पंजाब के रूप में की गई है ।

Kangra

एएनटीएफ कांगड़ा (Kangra) के एडिशनल एसपी राजेन्द्र जसवाल  ने मामले की पुष्टि  करते हुए बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पुलिस जिला नूरपुर के थाना डमटाल  में एनडीपीएस एक्ट की धारा के तहत मुकद्दमा दर्ज कर लिया है और अगामी जाँच की जा रही है ।

Share This Article
इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है।