skip to content

Dalhousie News :  राजकीय राजकीय उच्च विद्यालय सकरेरा में क्लस्टर की संयुक्त बैठक का आयोजन

Published On:
Responsive 5-Image Slider
skip to content
Image 1 Image 2

Dalhousie News : डलहौज़ी हलचल (Dalhousie)  : राजकीय उच्च विद्यालय सकरेरा में क्लस्टर की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया जिसमें क्लस्टर की संयुक्त कमेटी का गठन किया गया ।

क्लस्टर कमेटी के तिलक राज (मुख्याध्यापक) राजकीय उच्च विद्यालय सकरेरा को अध्यक्ष, केसर सिंह (मुख्याध्यापक) राजकीय प्राथमिक पाठशाला सकरेरा को सचिव के अलावा रमन शर्मा, नारायण सुख, निशा देवी,रविंद्र कुमार और रेखा देवी को सदस्य मनोनीत किया गया ।  बैठक के दौरान विभाग द्वारा दिए गए 14 बिंदुओं पर अभिभावकों और नई कमेटी सदस्यों को अवगत करवाया गया जिसमें सुबह की प्रार्थना सभा, खेल के मैदान, रिक्त कक्षा कक्ष, कंप्यूटर सुविधा, पुस्तकालय खेलकूद एवं संगीत एवं वाद्य यंत्र, सामूहिक रूप से मध्यान्ह भोजन बनवाना, अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों तथा पाठशाला में अध्यापकों द्वारा पठन पाठन में सहयोग को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई ।

Dalhousie

इसके अलावा इस नए सत्र में विभाग द्वारा बच्चों की वर्दी( गणवेश)को लेकर दिए गए दिशा निर्देश पर भी चर्चा हुई और अगले सत्र में अभिभावकों द्वारा  सहमति व्यक्त की गई साथ ही हिंदी माध्यम से कक्षा छठी से दसवीं तक की पढ़ाई करवाई जाने पर अभिभावकों ने सहमति व्यक्त की नई कक्षाओं में दाखिले को लेकर विभाग द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों से अभिभावकों को अवगत करवाया गया और अभिभावकों से आने वाली वार्षिक परीक्षाओं को लेकर अभिभावकों और बच्चों से चर्चा की गई । व्

इस अवसर पर रेखा देवी, पिंकी देवी, सपना देवी ,कंचन देवी ,निशा देवी, राधा देवी ,सुमित्रा देवी, सीमा देवी, सपना, अंजू, पुष्पा, राधा देवी, शशि देवी, विक्रमा देवी ,बबली देवी ,रेखा देवी, दुर्गा देवी ,तारा देवी ,सीमा देवी, रीना देवी, बिट्टू कुमार, जैसी राम, रमेश कुमार के अलावा महेंद्र देवी तथा अध्यापकों में वीरेंद्र ठाकुर, रमन शर्मा, गिरधारी,राकेश कुमार, कुसुम लता, , और अमित कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे