Dalhousie News : डलहौज़ी हलचल (Dalhousie) : निर्जला एकादशी के पावन अवसर पर शांति और सौहार्द के संदेश को फैलाने के लिए पुलिस थाना डलहौजी और हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के संयुक्त तत्वाधान में गाँधी चौक चर्च परिसर के समीप मीठे पानी की छबील लगाई।
इस अवसर पर एसएचओ जगबीर सिंह ,डलहौजी थाना स्टाफ के पुलिस कर्मी और बैंक के कर्मचारी भी मौजूद रहे । चिलचिलाती धूप के बीच पुलिस और बैंक कर्मियों ने धार्मिक परम्परा पालन करते हुए राहगीरों और पर्यटकों की प्यास बुझाने के लिए मीठे शरबत का और फलाहार का वितरण करते हुए धर्म लाभ कमाया वहीं गर्मी के बडी संख्या में लोगों ने शरबत पीया और फलाहार का प्रसाद ग्रहण किया ।
पुलिस का ये मानवीय चेहरा देख पर्यटक काफी प्रभावित हुए और पुलिस की प्रशंसा करते नजर आए।