इंडियन स्वच्छता लीग के अंतर्गत हिलादरी ने  डलहौजी पब्लिक स्कूल डलहौजी के बच्चों ने चलाया सफाई अभियान   

Published On:
Responsive 5-Image Slider
Image 1 Image 2

डलहौज़ी हलचल (डलहौज़ी) : पर्यटन नगरी डलहौजी को स्वच्छ और सुंदर बनाने की मुहिम में जुटी नगर परिषद डलहौजी और हिलदारी संस्था द्वारा 15 सितम्बर  से चल रही  इंडियन स्वच्छता लीग के अंतर्गत आज  डलहौजी पब्लिक  स्कूल डलहौजी  के  बच्चों  के साथ मिलकर एक सफाई अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

ये सफाई अभियान  सुभाष चौक पतरैणी रोड से लेकर सदर बाज़ार  कोर्ट रोड से होते हुए बापिस सुभाष चौक तक चलाया गया।

सफाई अभियान में  नगर परिषद के कर्मचारी और  शर्मा हॉस्टल , कुनाल जोशी हिमालय नेचर क्लब , डॉक्टर दिवेश सिविल हॉस्पिटल  , अध्यापक डीपीएस स्कूल ,वाइस प्रेसिडेंट टैक्सी यूनियन तिलक शर्मा और रिषभ  ने अपना बहुमूल्य  सहयोग दिया।

इस कार्यक्रम के दौरान बच्चों  और बाकी सहयोगियों द्वारा 220 किलो कचरा एकत्रित किया गया जिसमे 85 किलो प्लास्टिक और 105 किलो कांच और 30 किलो गत्ता और अन्य कचरा एकत्रित किया गया । एकत्रित किए गए कूड़े को रिकवरी फैसिलिटी तक पहुंचाया गया और उसका सही तरीके से निपटारा किया गया ।