Dalhousie Snowfall : डलहौज़ी हलचल (dalhousie): एक लम्बे इंतज़ार के बाद डलहौज़ी शहर में हुए हिमपात (Dalhousie Snowfall) से स्थानीय लोगों और पर्यटकों के चहरे खिल उठे है ।
डलहौज़ी में मौसम के करवट बदलते ही सम्पूर्ण पर्यटन नगरी बर्फ की सफ़ेद चादर से ढक गई है । खज्जियार-लक्कड़मंडी सहित डलहौज़ी शहर में बुधवार रात से शुरू हुआ बर्फवारी का दौर वीरवार सुबह भी जारी रहा ।
ताज़ा बर्फवारी (Dalhousie Snowfall) से डलहौज़ी से खजियार मार्ग भी बाधित हो गया है। ताज़ा बर्फवारी के बाद तापमान में भी भारी गिरावट आई है ।
वहीं, अभी आने वाले दिनों में भी बर्फबारी की उम्मीद जताई जा रही है ऐसे में सर्दी अभी और सताएगी ।
जहाँ पर्यटक बर्फवारी देखकर खुश हैं तो वहीँ स्थानीय व्यपारियों को आने वाले समय में भारी संख्या में पर्यटकों की आमद की आस है । उधर, शहर के होटल कारोबारियों की मानें तो अगर आगामी दो दिनों तक लगातार बर्फबारी होती है तो यह कारोबार के लिए संजीवनी साबित होगी। उन्होंने बताया कि बर्फबारी की चाहत में आगामी दिनों पर्यटकों के डलहौजी का रूख करने से कामकाज गति पकड़ेगा, जिससे पिछले कुछ समय से चल रही मंदी की मार से राहत मिलने के आसार है।
इस बीच पर्यटकों ने बर्फबारी (Dalhousie Snowfall) के बीच जम कर अठखेलियां की और शानदार तस्वीरों को भी अपने मोबाइल में कैद किया ।उत्तर प्रदेश और राज्यस्थान और मध्यप्रदेश से आये पर्यटकों ने कहा कि अगर कम बजट में बर्फवारी का आनंद लेना हो तो एक बार डलहौज़ी अवश्य आना चाहिए ।
उधर चंबा के खज्जियार और जोत में भी बर्फवारी का दौर जारी है । प्रसाशन ने स्थानीय लोगों और सैलानियों को एहतियात बरतने की सलाह दी गई है। वहीं, प्रशासन ने भी पर्यटकों से अपील की है कि बर्फबारी के दौरान वाहन सावधानी से चलाएं और एहतियात बरतें।