skip to content

डीसी एसपी पहुंचे समेज: बाढ़ प्रभावितों के साथ की बैठक

Dalhousie Hulchul
समेज
Whats-App-Image-2025-02-24-at-16-46-29-3b3d3832

समेज गांव में बाढ़ राहत कार्यों का जायजा

डलहौजी हलचल (शिमला) :   उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप (Shimla Deputy Commissioner Anupam Kashyap) और पुलिस अधीक्षक शिमला संजीव कुमार गांधी (Shimla SP Sanjeev Kumar Gandhi) ने आज रामपुर क्षेत्र के समेज गांव पहुंचकर बाढ़ प्रभावितों (Flood-Affected) के साथ बैठक की। इस अवसर पर स्थानीय प्रशासन ने डीसी और एसपी को आपदा राहत कार्यों (Disaster Relief Work) और राहत सामग्री (Relief Material) की जानकारी दी।

बाढ़ प्रभावितों के लिए सर्च ऑपरेशन की अपडेट

अनुपम कश्यप ने स्थानीय लोगों से संवाद करते हुए कहा कि समेज गांव में भारी आपदा के बाद बहे लोगों को ढूंढ़ने के लिए सर्च ऑपरेशन (Search Operation) चरणबद्ध तरीके से जारी रहेगा। यह सर्च ऑपरेशन लगभग 85 किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है। उन्होंने कहा कि समेज क्षेत्र के अतिरिक्त सुन्नी क्षेत्र में भी लोगों को ढूंढ़ने के लिए सर्च ऑपरेशन (Search Operation) आगामी आदेशों तक जारी रहेगा।

सड़कों और अन्य परियोजनाओं की बहाली कार्य

उपायुक्त ने कहा कि इसके अतिरिक्त क्षेत्र में सड़कों (Road Restoration) और अन्य परियोजनाओं की बहाली कार्य (Restoration Work) भी निरंतर जारी है ताकि क्षेत्र के लोगों को राहत (Relief) प्रदान की जा सके।

समेज गांव और स्कूल भवन में हुए नुकसान का निरीक्षण

बैठक से पूर्व उन्होंने समेज गांव और स्कूल भवन में हुए नुकसान का भी जायजा लिया।

बैठक में उपस्थित अधिकारी और कर्मचारी

इस अवसर पर उपमंडलाधिकारी रामपुर निशांत तोमर (SDM Rampur Nishant Tomar), डीएसपी नरेश शर्मा, लोक निर्माण विभाग (PWD), जल शक्ति विभाग, विद्युत बोर्ड , पुलिस , आर्मी , एनडीआरएफ (NDRF), होमगार्ड के अधिकारी, कर्मचारी और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Share This Article
इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है।