skip to content

धर्मशाला  : बनेर खड्ड में बहे जल शक्ति विभाग के जेई का शव मिला

Published On:
Responsive 5-Image Slider
skip to content
Image 1 Image 2

डलहौज़ी हलचल (धर्मशाला) : जल शक्ति विभाग के जूनियर इंजीनियर राजेश चौधरी का शव कांगड़ा के नंदपुर भटोली में मिला है। जल शक्ति विभाग के जेई राजेश चौधरी दो दिन पहले बनेर खड्ड में बह गए थे। इसके बाद लगातार खड्ड के चारों ओर उनकी तलाश की जा रही थी , लेकिन वावजूद इसके कोई भी सफलता हाथ नहीं लग रही थी ।

बताया जा रहा है कि राजेश कुमार जलाड़ी के पास डिब्बा में बनेर खड्ड किनारे बने पंप हाउस का निरीक्षण करने गए थे। वहीं, राजेश का पैर फिसल गया और खड्ड के तेज बहाव में बह गए। उन्हें बचाने के लिए उनके साथ गए कर्मचारियों ने बहुत कोशिश की, लेकिन पानी का बहाव तेज था, इसलिए उनका पता नहीं चल पाया।

धर्मशाला के एएसपी सिटी वीर बहादुर ने कहा कि जिला कांगड़ा पिछले दो दिनों से बहुत बारिश नहीं हुई है। इसके चलते नदी नालों में पानी के बहाव में भी कमी आई  है। उन्होने बताया कि जलशक्ति विभाग के दौलतपुर अनुभाग में तैनात एक जेई कांगड़ा के बनेर खड्ड में बहने की सूचना पुलिस को मिली थी , जिसके बाद बाध पुलिस ने एसडीआरएफ के साथ पुलिस के जवानों को राजेश कुमार को खोजने के लिए भेजा, लेकिन खराब मौसम और खड्ड में तेज पानी के बहाव से एसडीआरएफ की टीम को उन्हें खोजने में मुश्किल का सामना करना पड़ रहा था।

वीर बहादुर ने बताया कि राजेश कुमार को शनिवार सुबह से ही एसडीआरएफ और पुलिस के जवान खोज रहे थे । पानी का बहाव भी कम था, इसलिए आज राजेश कुमार का शव 30 किलोमीटर दूर कांगड़ा के नंदपुर भटोली में मिला। उनका कहना था कि शव को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और  पोस्टमार्टम के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज भेजा है। मृत शरीर को पोस्टमार्टम होने के बाद इसे परिजनों को सौंप दिया जाएगा ।