डलहौज़ी हलचल (सलूणी) : दिल्ली के मोनू ने दीनानगर के बाबा फरीद को हरा कर उपमंडल मुख्यालय सलूणी में संम्पन हुए महादंगल की बड़ी माली “मल्लसम्राट” का खिताब जीत लिया। विजेता को 61 हजार रुपये और उपविजेता को 52 हजार रुपये का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । वहीँ अमृतसर के आकाश ने होशियारपुर के बिल्लू को छोटी माली में हरा कर खिताब अपने नाम कर लिया । छोटी माली विजेता को 28 हजार रुपये, जबकि उपविजेता को 23 हजार रुपये इनाम के तौर पर दिए गए। इस मौके पर डलहौज़ी हलके के विधायक डीएस ठाकुर ने महादंगल मुकाबले के समापन समारोह में मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की। उन्होंने विजेता और उपविजेता पहलवानों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। इससे पहले समाजसेवी सुरेंद्र ठाकुर ने माहादंगल का शुभारंभ किया।
उन्होंने अपनी ओर से 31 हजार रुपये मेला कमेटी को भेंट स्वरूप प्रदान किये । छिंज मेले के सफल आयोजन को लेकर मुख्यातिथि डीएस ठाकुर ने कमेटी के सदस्यों को बधाई दी। उनका कहना था कि सलूणी का महादंगल छिंज मेला अब काफी प्रसिद्ध हो गया है। इसका प्रमाण है की इस मेले के दंगल मुकाबले में देश भर से नामी पहलवानों की भागीदारी सुनिश्तित होती है। उन्होंने छिंज मेला में उपस्थित लोगों को मेले की मुबारक दी। साथ ही उन्होंने घोषणा की कि वे विधायक निधि से सलूणी खेल मैदान के लिए छह लाख रुपये दिए जायेंगे । विधायक को मेला कमेटी ने स्मृति चिन्ह देकर और शॉल व टोपी पहनाकर सम्मानित भी किया। महादंगल मेले के दौरान सांझ पहर एक सांस्कृतिक संध्या भी आयोजित की गई ।
इस दौरान राजेंद्र ठाकुर और लोकगायिका भावना जर्याल ने बेहतरीन गायकी से लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। इस अवसर पर मेला कमेटी के अध्यक्ष वीरेंद्र जरयाल, मनोज कुमार, दलीप राणा, भगत राम, पवन ठाकुर, मुकेश शर्मा, रतन चंद और लक्ष्मण मिन्हास भी उपस्थित थे।