जिला स्तरीय अंडर-19 बालिका खेल प्रतियोगिता का किया शुभारंभ
डलहौज़ी हलचल (डलहौज़ी) : वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बनीखेत, जिला चंबा में आज जिला स्तरीय अंडर-19 बालिका खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ बड़े ही हर्षोल्लास और उत्साह के साथ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीपीओ डलहौजी ने दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने खिलाडियों को संबोधित करते हुए कहा कि “खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं, जो युवाओं में अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास का संचार करते हैं।”
उन्होंने सभी प्रतिभागियों को खेल भावना और निष्पक्षता के साथ खेलने का संदेश दिया। इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में लगभग 350 खिलाड़ी विभिन्न विद्यालयों से भाग ले रही हैं। उद्घाटन समारोह के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रीतम चंद ठाकुर, जिला ऑब्जर्वर जोगिंदर सिंह, जिला खेल प्रभारी अशोक कुमार, डी.पी. संघ जिला चंबा के प्रधान योगेश शर्मा, जिला के समस्त ऑफिशियल्स तथा अभिभावक उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि द्वारा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया गया और उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह प्रतियोगिता बालिकाओं में खेल के प्रति रुचि एवं प्रतिस्पर्धात्मक भावना को और मजबूत करेगी।
