skip to content

आपदा राहत कार्यों के लिए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने हस्ताक्षरित किए समझौता ज्ञापन

Dalhousie Hulchul

डलहौज़ी हलचल (मंडी): जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) द्वारा उपायुक्त कार्यालय के वीडियो कॉन्फ्रेंस रूम में लोक निर्माण विभाग और जल शक्ति विभाग के साथ एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए। इस समझौते की अध्यक्षता जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं उपायुक्त अपूर्व देवगन ने की।

समझौते के तहत, बरसात के दौरान हुए नुकसान की भरपाई के लिए राज्य आपदा शमन निधि (SDMF) के अंतर्गत 2 करोड़ 43 लाख 76 हजार 140 रुपये की राशि जारी की गई है। लोक निर्माण विभाग को मंडी के विश्वकर्मा मंदिर के पास भूस्खलन के राहत कार्यों के लिए 49 लाख 93 हजार 290 रुपये की पहली किश्त दी गई है, जबकि जल शक्ति विभाग को ब्यास नदी एवं इसकी सहायक नदियों के तटों पर बाढ़ नियंत्रण कार्यों के लिए 1 करोड़ 93 लाख 82 हजार 850 रुपये की पहली किश्त स्वीकृत की गई है।

समयबद्ध कार्यों पर जोर

अपूर्व देवगन ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि राहत कार्यों को शीघ्र पूरा करने के लिए एक माह के भीतर निविदा प्रक्रिया पूरी की जाए। मंडी शहर के व्यस्त विश्वकर्मा चौक के समीप भूस्खलन क्षेत्र में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कार्य प्राथमिकता के आधार पर संपन्न करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि संबंधित विभाग निर्धारित मापदंडों और दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी डॉ. मदन कुमार, जिला राजस्व अधिकारी हरीश कुमार, लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता डी.के. वर्मा और जल शक्ति विभाग के सहायक अभियंता प्रभात चंद्र शर्मा भी उपस्थित रहे।

Share This Article
इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है।