skip to content

Donate for Desh: “देश के लिए दान” अभियान में हिमाचल प्रदेश की पूर्व शिक्षा मंत्री आशा कुमारी ने भी दिया योगदान

Published On:
Responsive 5-Image Slider
skip to content
Image 1 Image 2

Himachal in Parliament: डलहौज़ी हलचल (डलहौज़ी): आगामी लोकसभा चुनाव से पहले, कांग्रेस ने “देश के लिए दान” (Donate for Desh) नामक एक ऑनलाइन अभियान शुरू करने का निर्णय लिया है जिसका आरम्भ 18 दिसंबर को पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने किया है । इस अभियान को देखते हुए हिमाचल प्रदेश की पूर्व में रही शिक्षा मंत्री आशा कुमारी ने  “देश के लिए दान” हेतु 13,800 रुपये का दान किया है वहीँ उन्होंने लोकतंत्र की रक्षा व देशवासियों के हित हेतु ‘डोनेट फ़ॉर देश’ (Donate for Desh) के तहत अनुदान देकर राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका सुनिश्चित करने की अपील की।

Donate for Desh
Donate for Desh

Congress Crowdfunding : यहाँ जानिये क्या होती है क्राउडफंडिंग

क्राउडफंडिंग किसी विशिष्ट परियोजना, व्यावसायिक उद्यम या सामाजिक सेवा के लिए आम लोगों से छोटी रकम जुटाने की प्रक्रिया है। इसमें वेब आधारित प्लेटफॉर्म, ऐप या सोशल नेटवर्किंग का इस्तेमाल किया जाता है। इनके माध्यम से धन जुटाने वाला व्यक्ति या संस्था निवेशकों या दानादाताओं को धन जुटाने की वजह बताता है, साथ ही आम जनता को उस अभियान में सहयोग करने के लिए प्रेरित करता  है। इसके तहत इसकी  पूरी जानकारी भी दी जाती है। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की वेबसाइट पर क्राउडफंडिंग का पूरा विवरण भी उपलब्ध है। 18 वर्ष से अधिक उम्र के भारतीय इस अभियान के लिए 138 रुपये, 1,380 रुपये, 13,800 रुपये या इससे 10 गुने की राशि दान दे सकते हैं।

Donate for Desh
Donate for Desh

ये भी देखें : Dalhousie News : Asha Kumari को जन्द्रीघाट से धरोटा तक सडक निर्माण के लिए ग्रामीणों ने किया सम्मानित