डलहौज़ी हलचल (चंबा) : हिमाचल प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार एक तरफ तो जहां बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के दावे कर रही हो तो वहीँ जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। जिला चंबा के तहत आने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कल्हेल में पिछले कई वर्षों से स्टाफ की कमी चल रही है। जिस कारण की बच्चों की पढ़ाई पर खूब असर पड़ रहा है। कल्हेल स्कूल में 223 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे है। इस स्कूल में लगभग चार पंचायत के बच्चे शिक्षा ग्रहण करने के लिए आते हैं। इन बच्चों को कई किलोमीटर दूर का सफर तय करके स्कूल तक पहुंचना पड़ता है। स्कूली बच्चों का कहना है कि स्कूल में स्टाफ की कमी को लेकर कई बार सरकार व प्रशासन से मांग कर चुके हैं। परंतु अभी तक स्कूल में स्टाफ की कमी को पूरा नहीं किया गया है। जिस कारण बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है। और बच्चों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों का कहना है कि अध्यापकों की कमी के चलते उनका भविष्य दिन प्रतिदिन अंधकार में डूबता हुआ दिखाई दे रहा है। ऐसे में एक दफा फिर हिमाचल प्रदेश सरकार से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कल्हेल में स्टाफ की कमी को पूरा किया जाए ताकि बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो।
वहीं दूसरी और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कल्हेल में कार्यरत प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल में स्टाफ की कमी का सिलसिला पिछले कई वर्षों से चला आ रहा है। ऐसे में बच्चे भी काफी परेशान है और बच्चों की पढ़ाई पर भी काफी असर देखने को मिल रहा है । ऐसे में हिमाचल प्रदेश सरकार से मांग है कि जल्द से जल्द स्कूल में अध्यापकों की कमी को पूरा किया जाए । और खासकर क्लेरिकल स्टाफ की कमी को पूरा किया जाए ताकि स्कूल की व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाया जा सके।