डलहौज़ी हलचल (डलहौज़ी) : अगर आप डलहौज़ी निवासी है तो ये खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि आगामी 22 और 23 नवम्बर को दो दिन तक डलहौज़ी में वॉटर सप्लाई आंशिक रूप से बाधित रहेगी। बता दें की आहला स्थित जल भंडारण टैंक की जल शक्ति विभाग के द्वारा सफाई का कार्य करवाया जाना है जिस कारण वॉटर सप्लाई बाधित रहेगी।
जानकारी देते हुए जलशक्ति विभाग के कनिष्ट अभियंता शिशुपाल ने बताया कि आहला स्थित जल भंडारण टैंक की सफाई का काम किया जाना है। ऐसे में डलहौज़ी के कई इलाकों में आने वाली 22 और 23 नवम्बर को पानी की सप्लाई आंशिक रूप से बाधित रहेगी। उन्होंने लोगों को सलाह दी है कि वे पर्याप्त मात्रा में पानी स्टोर कर लें, जिससे उन्हें कोई किल्लत ना हो।