डलहौज़ी हलचल (डलहौज़ी) : भारत विकास परिषद् बकलोह/ककीरा शाखा द्वारा शाखा स्तरीय भारत को जानो प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन शाखा अध्यक्ष जी० एस० आहलूवालिया की अध्यक्षता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घटासनी में किया गया।
इस प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग में पाँच एवं वरिष्ठ वर्ग में चार टीमों ने भाग लिया। कनिष्ठ वर्ग में राजकीय माध्यमिक कन्या पाठशाला पोहलनी (ककीरा) ने प्रथम, राजकीय उच्च पाठशाला डगोह ने द्वितीय एवं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घटासनी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीँ वरिष्ठ वर्ग में राजकीय उच्च पाठशाला भराड़ी की टीम ने प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घटासनी ने द्वितीय एवं राजकीय उच्च पाठशाला डगोह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
क्विज मास्टर की भूमिका प्रतिभा एवं प्रांतीय अध्यक्ष अरुण कुमार ने संयुक्त रूप से निभाई। इस अवसर पर शाखा सचिव राजेन्द्र कुमार शाखा महिला एवं बाल विकास संयोजिका सोनिका थापा, शाखा संस्कार प्रमुख तनिष मेहता विशेष रूप से उपस्थित रहे।
प्रांतीय अध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि भारत को जानो प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य देश के भविष्य के कर्णाधार हमारी युवा पीड़ी में भारत देश की संस्कृति के प्रति जागृति उत्पन्न करते हुए देश प्रेम की भावना को जागृत करना है ताकि युवा पीड़ी अपने देश पर गर्व कर सके।