Educational Tour : डलहौज़ी हलचल (डलहौज़ी) : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चील बंगला के विद्यार्थियों ने बुधवार को अपने अध्यापकों विशाल शर्मा, किरन देवी, कमल शर्मा व विजय सिंह के साथ बट्ट आईटीआई एवं बट्ट नर्सिंग कॉलेज बोंखरी मोड़ का शैक्षणिक भ्रमण (Educational Tour) किया।
इस मौके पर बट्ट आईटीआई एवं बट्ट नर्सिंग कॉलेज के चेयरमैन परवेज अली बट्ट ने विद्यार्थियों को संस्थान में संचालित इलेक्ट्रिशियन, मकैनिक मोटर व्हीकल, सर्वेयर, कंप्यूटर व फीटर आदि विभिन्न व्यावसायिक कोर्स ओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में व्यावसायिक शिक्षा काफी महत्वपूर्ण है व विद्यार्थी व्यावसायिक कोर्स करके स्वरोजगार अपनाने के साथ सरकारी व गैर सरकारी नौकरियां भी प्राप्त कर अपना भविष्य संवार सकते हैं।
बट्ट ने कहा कि संस्थान में गरीब व एसटी वर्ग के पात्र युवाओं को विभिन्न प्रकार के व्यावसायिक कोर्स निशुल्क करवाए जाते हैं। वहीं आईटीआई ऑटोमोबाइल विषय के प्रवक्ता विपुल कुमार ने विद्यार्थियों को ऑटोमोबाइल लैब का भ्रमण करवाया व ऑटोमोबाइल के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस मौके पर विद्यार्थियों ने संस्थान परिसर में संचालित नर्सिंग कॉलेज का भी भ्रमण किया। जहां की नर्सिंग के प्रवक्ताओं द्वारा विद्यार्थियों को नर्सिंग कोर्स के संबंध में विस्तार से जानकारी देने सहित प्राथमिक चिकित्सा का अभ्यास भी करवाया गया।
शैक्षणिक भ्रमण (Educational Tour) पर विद्यार्थियों के साथ आए रावमापा चील बंगला के अध्यापकों ने चेयरमैन परवेज अली बट्ट व आईटीआई व नर्सिंग कॉलेज के स्टाफ का विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान करने पर आभार भी जताया। इस मौके पर संस्थान के स्टाफ सदस्यों सहित काफी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।