skip to content

Srinivas Ramanujan Vidyarthi Digital Scheme : विधायक नीरज नैय्यर ने 29 मेधावी छात्रों को वितरित किए टेबलेट

Dalhousie Hulchul
Srinivas Ramanujan Vidyarthi Digital Scheme
Whats-App-Image-2025-02-24-at-16-46-29-3b3d3832

Srinivas Ramanujan Vidyarthi Digital Scheme :    डलहौज़ी हलचल (चंबा) : विधायक नीरज नैय्यर ने आज राजकीय महाविद्यालय चम्बा में श्रीनिवास रामनुजन विद्यार्थी डिजिटल योजना (Srinivas Ramanujan Vidyarthi Digital Scheme) के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की परीक्षाओं की मेरिट में आये 29 मेधावी छात्रों को टेबलेट वितरित किए।

नीरज नैय्यर ने मेधावियों विद्यार्थियों को शुभकामनाएं व बधाई देते हुए कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई में उत्कृष्टता प्राप्त करने व प्रोत्साहित करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा जरुरी कदम उठाए जा रहे हैं   जिसमें शैक्षणिक करियर में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करने के लिए विभिन्न छात्रवृत्ति कार्यक्रम और अन्य आकर्षक योजनाएं शुरू की गई हैं।

Srinivas Ramanujan Vidyarthi Digital Scheme

उन्होंने यह भी कहा कि श्रीनिवास रामानुजन छात्र डिजिटल योजना (Srinivas Ramanujan Vidyarthi Digital Scheme) मेधावी छात्रों के लिए बहुत लाभदायक सिद्ध होने वाली है । यह योजना  प्रदेश सरकार की दूरदर्शी  महत्वाकांक्षी योजना है जिससे पूरे हिमाचल में स्कूल व महाविद्यालय के लगभग 20 हज़ार विद्यार्थी लाभान्वित हो रहे हैं ।

इससे पहले महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विद्या सागर शर्मा द्वारा मुख्यतिथि शॉल, टोपी व बैज लगाकर सम्मानित किया गया ।  प्रोफेसर अविनाश ने आभार व्यक्त करते हुए कहा जिला चम्बा के विभिन्न राजकीय महाविद्यालयों व निजी महाविद्यालय के 2021-22 बैच के 29 मेधावी विद्यार्थियों को टेबलेट वितरित कर लाभान्वित   किया गया ।

इस अवसर पर महाविद्यालय अध्यापकों में प्रोफेसर पी सीआर नेगी, डॉ मनेश शर्मा, डॉ पूनम, डॉ चमन, प्रोफेसर अविनाश, डॉ शैली महाजन, प्रोफेसर सुमित, प्रोफेसर शिवानी, प्रोफेसर पंकज, डॉ संतोष, प्रोफेसर नवनीत, प्रोफेसर संजीव, प्रोफेसर पूर्णिमा, प्रोफेसर विजय, प्रोफेसर अनित, डॉ सुनील, डॉ कुलदीप, प्रोफेसर अमिता, प्रोफेसर आशा, प्रोफेसर अंकिता, प्रोफेसर केवल, प्रोफेसर शिल्पा उपस्थित रही ।

Share This Article
इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है।