Every House Knock Campaign: डलहौज़ी हलचल (ऊना) : हरोली ब्लॉक की ग्राम पंचायत चन्दपुर में हर घर दस्तक अभियान (Every House Knock Campaign) की शुरुआत की गई जिसकी अध्यक्षता वेटरनरी अधिकारी हरोली डॉक्टर निखिल ठाकुर ने की। उन्होंने अभियान की शुरुआत करते हुए कहा की जिला प्रशासन द्वारा चलए जा रहा नशा मुक्त ऊना अभियान बहुत ही सराहनीय कदम है।
उन्होंने बताया कि सभी स्वास्थ्य विभाग आने वाले समय में नशे से बीमार मरीजों के उपचार का पूरा प्रबंध कर रहा है किसी ने भी नशे से सबंधित जानकारी या इलाज करवाना है तो वो हमारे नशा मुक्त ऊना अभियान के हेल्पलाइन नम्बर 94180-64444 पर कॉल करके जानकारी प्रात कर सकता है।
हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा ड्रग फ्री ऐप भी बनाई गई है जिस पर नशे से सबंधित कोई भी जानकारी डाल सकते हैं। जानकारी देने वाले व्यक्ति की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए स्कूल, कॉलेज, आईटीआई में अलग-अलग तरीके से नशा मुक्त ऊना अभियान काम कर रहा है। उन्होंने बताया कि इस अभियान का सफल बनाने के लिए हर-घर दस्तक मुहिम के तहत समाज के प्रत्येक नागरिक को जागरूक किया जा रहा है।
इस मौके पर नशा मुक्त ऊना अभियान के प्रोग्राम अधिकारी जयेंद्र हीर, स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान माला देवी, सभी वार्ड पंच, आंगनवाड़ी व आशा कार्यकर्ता सहित अन्य उपस्थित रहे।
ये भी देखें : Dr YS Parmar Student Loan Scheme : एक प्रतिशत ब्याज पर 20 लाख तक के ऋण की सुविधा