Road Accident Report: डलहौज़ी हलचल (मंडी) दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति के लिए प्रदेश सरकार द्वारा आपातकालीन परस्थिति में सारी स्वास्थ्य सुविधाएं मुफ्त में उपलब्ध करवाई जाती है।
यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी मंडी डॉ नरेन्द्र भारद्वाज ने सड़क सुरक्षा गतिविधियों के सम्बध मे कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए दी। कार्यशाला का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी मण्डी सभागार में किया गया था। कार्यशाला में जिला भर से आए चिकित्सा अधिकारियों, फार्मासिस्ट व स्टाफ नर्सों ने भाग लिया। डॉ नरेन्द्र भारद्वाज ने बताया नशे में वाहन चलाना, गाड़ी चलाते समय लापरवाही, अधिक गति व मोबाईल फोन का प्रयोग सड़क दुर्घटनाा का एक बड़ा कारण है। इस कारण बड़ी संख्या में अनमोल जिंदगिंया समय से पहले काल का ग्रास बन रही हैं। उन्होंने कहा कि हम वाहन चलाते समय सड़क सुरक्षा के निर्धारित नियमों का पालन करके अपनी व दूसरे की जान बचा सकते हैं।
ये भी देखें : 9 Most Beautiful Mountains Of The World For Trekkers In This Summer
डॉ दिनेश ठाकुर जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि दुर्धटना उपरांत प्रथम एक घण्टे में यदि उचित प्राथमिक सहायता घायल व्यक्ति को मिल जाए तो उसे असमायिक मृत्यु से बचाया जा सकता है। इसके लिए सभी स्वास्थ्य संस्थानो में आवश्यक उपकरण व प्राथमिक सहायता सामग्री उचित मात्रा में व पूर्व तैयारी से होनी चाहिए।
परिवहन विभाग से आए अधिकारियों ने बताया कि सड़क दुर्घटना होने पर हम सभी को नेक व्यक्ति बनकर पीड़ित की सहायता करने के लिए आगे आना चाहिए। सड़क दुर्घटना की सूचना (Road Accident Report) पुलिस को देनी चाहिए। ऐसे सहायता करने वाले नेक व्यक्ति के संरक्षण के लिए मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 134 क (1) सम्मिलित कर नए नियम लागू किये हैं।