डलहौज़ी हलचल (शिमला) : आबकारी विभाग ने राज्य में अवैध शराब और लाहन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए दिसंबर माह में अब तक कुल 808 बल्क लीटर अवैध शराब और 1,645 लीटर लाहन बरामद की है। इसके अतिरिक्त, कई जिलों में नियमित निरीक्षण और गुप्त सूचनाओं के आधार पर विभागीय टीमों ने बड़ी कार्रवाइयों को अंजाम दिया है।
जिला ऊना की कार्रवाई
ऊना जिले में असिस्टेंट कमिश्नर आबकारी के नेतृत्व में गठित टीम ने पुलिस विभाग के साथ मिलकर ग्राम पंचायत धुसाड़ा के वार्ड नंबर 05 में छापा मारा। इस दौरान 207 बल्क लीटर अवैध शराब और 5.700 किलोग्राम भुक्की जब्त की गई। पुलिस विभाग ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लाहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
- नूरपुर: आबकारी विभाग की टीम ने जंगल में चल रहे अवैध अड्डों पर छापेमारी कर 200 लीटर कच्ची लाहन बरामद की और उसे मौके पर ही नष्ट कर दिया।
- कुल्लू: नग्गर के जंगलों में 6 ड्रम (लगभग 1,000 लीटर) कच्ची लाहन पकड़ी गई और नियमानुसार नष्ट कर दी गई।
- सिरमौर: हरिपुर खोल के जंगलों में 1,600 लीटर कच्ची लाहन को नष्ट किया गया।

बिना दस्तावेजों के शराब की जब्ती
एक अन्य मामले में, कुल्लू जिले में आबकारी उपायुक्त के नेतृत्व में नाके के दौरान एक ट्रक से 152 पेटी बियर (1,186 बल्क लीटर) बरामद की गई। ट्रक चालक के खिलाफ हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम, 2011 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
जिला स्तर पर जब्ती का विवरण
- ऊना: 5,996 बल्क लीटर
- मंडी: 5,467 बल्क लीटर
- नूरपुर: 2,951 बल्क लीटर
अब तक, कुल 19,537 बल्क लीटर अवैध शराब पूरे प्रदेश में जब्त की गई है।
आबकारी आयुक्त का बयान
आबकारी आयुक्त यूनुस ने बताया कि विभाग भविष्य में भी अवैध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखेगा और सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने आम जनता से अपील की कि अवैध शराब से संबंधित कोई भी सूचना विभाग को टोल-फ्री नंबर 18001808062, दूरभाष नंबर 0177-2620426, मोबाइल नंबर 94183-31426, या ईमेल [email protected] पर साझा करें। इससे अवैध कारोबार पर प्रभावी रूप से रोक लगाई जा सकेगी।
आबकारी विभाग की इस सख्त कार्रवाई से अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने और राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलेगी।