डलहौज़ी हलचल (चुवाड़ी) भूषण गुरंग : भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस के उपलक्ष्य में श्री गुरु रविदास महासभा खंड भटियात की छलाड़ा इकाई द्वारा एक निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। श्री बालाजी हॉस्पिटल, कांगड़ा के सहयोग से आयोजित इस शिविर में 100 से अधिक लोगों का निःशुल्क चिकित्सा परीक्षण किया गया और उन्हें दवाइयां भी वितरित की गईं।
समारोह में प्रमुख अतिथियों की उपस्थिति
इस अवसर पर श्री गुरु रविदास महासभा के प्रदेशाध्यक्ष प्रकाश चंद भाटिया, छलाड़ा इकाई के अध्यक्ष रविंद्र भाटिया, भटियात ब्लॉक के अध्यक्ष ओम प्रकाश, तथा महासभा के अन्य पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे। इन गणमान्य व्यक्तियों ने श्री बालाजी हॉस्पिटल के डॉक्टरों और स्टाफ का आभार व्यक्त किया और इस पहल को समाज के लिए महत्वपूर्ण बताया।
कार्यक्रम के सहयोगी पदाधिकारी और सदस्य
मेडिकल कैंप को सफल बनाने में जिन सदस्यों ने विशेष योगदान दिया उनमे राहुल गोरा,मनोज कुमार,मदन लाल,भोला राम,मदन भाटिया,रिम्पु,जीवन कुमार,विनय चंद्रा,चमन लाल,भगत राम आदि मुख्य रूप से शामिल रहे ।
समाज के लिए प्रेरणा
इस मौके पर महासभा के प्रदेशाध्यक्ष प्रकाश चंद भाटिया ने बाबा साहेब के जीवन और उनके समाज सुधार के कार्यों को याद करते हुए कहा, “बाबा साहेब ने हमेशा समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए काम किया। उनकी शिक्षा और विचार हमें प्रेरणा देते हैं कि हम भी समाज सेवा में योगदान दें।”
भटियात ब्लॉक अध्यक्ष ओम प्रकाश ने कहा कि इस तरह के आयोजन समाज में स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने के साथ-साथ जरूरतमंदों तक चिकित्सा सेवाएं पहुंचाने में सहायक सिद्ध होते हैं।
सराहनीय प्रयास
यह निशुल्क चिकित्सा शिविर छलाड़ा और आसपास के क्षेत्रों के लिए एक अत्यंत लाभकारी पहल रही। इस अवसर पर उपस्थित सभी सदस्यों और स्थानीय लोगों ने बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के समापन पर आयोजकों ने सभी प्रतिभागियों और सहयोगियों का धन्यवाद किया और भविष्य में इस प्रकार के आयोजनों की आवश्यकता पर बल दिया।