डलहौज़ी हलचल (चुवाड़ी) : भटियात जॉन U-19 छात्राओं की खेलकूद प्रतियोगिता मैं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नगाली ने अंडर-19 लड़कियों की खेलकूद प्रतियोगिता जो हाल ही में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक उत्कृष्ट विद्यालय सिंहुता में 4 अक्टूबर से 7 अक्टूबर को खेला गया ।
इस प्रतियोगिता में नगाली स्कूल की लड़कियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बैडमिंटन में उपविजेता ट्रॉफी पर कब्जा किया बच्चो की जीत पर स्कूल के प्रधानाचार्य जगजीत सिंह आजाद ने कहा कि यह जीत खिलाड़ी छात्राओं और स्थानीय स्कूल के डीपीई अविनेश टंडन की कड़ी मेहनत का नतीजा है। जिन्होंने इन बच्चों को तैयार किया इन बच्चों ने न केवल विद्यालय का बल्कि गांव का नाम भी रोशन किया है।
दो छात्राओं का चयन तमन्ना 12वीं कक्षा श्वेता 12वीं कक्षा जिला स्तरीय U-19 छात्राओं की खेलकूद प्रतियोगिता जो राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककीरा में 21 अक्टूबर से 24 अक्टूबर को टूर्नामेंट आयोजित होगा इस टूर्नामेंट में यह खिलाड़ी छात्राएं भाग लेगी इन दोनों छात्राओं को जिला स्तरीय टूर्नामेंट के लिए प्रधानाचार्य महोदय ने अग्रिम शुभकामनाएं दी तथा भविष्य में भी इस प्रकार का प्रदर्शन बनाने की वकालत की।