डलहौज़ी हलचल (शिमला) : शिक्षक दिवस के मौके पर प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 16 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। राजभवन शिमला में शिक्षक दिवस पर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने इन शिक्षकों को सम्मानित किया। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, संसदीय सचिव आशीष बुटेल और लेडी गवर्नर जानकी शुक्ला भी मौजूद थे।
राज्यपाल ने वर्ष 2022 के लिए दो शिक्षकों को राष्ट्रीय स्तरीय पुरस्कार तथा 14 शिक्षकों को राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया। हालाँकि सम्मानित शिक्षकों में से कोई भी जनजातीय जिलों किन्नौर या लाहौल स्पीति से नहीं है। हालाँकि पूर्व में वीरभद्र सरकार ने इन जिलों के लिए कुछ पुरस्कार आरक्षित करने का आदेश दिया था, लेकिन इस बार कोई शिक्षक इन जिलों से नहीं चुना गया है। इनके अलावा, इस बार कोई भी महिला शिक्षक राज्यस्तरीय शिक्षक सम्मान के लिए चयनित नहीं हुई है ।
जिन 14 शिक्षकों को मंगलवार को राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए चुना गया, उनमें 10 का चयन आवेदनों के आधार पर हुआ था। जबकि चयन समिति ने चार शिक्षकों का चयन शिक्षा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए किया है। आज जिन शिक्षकों को सम्मान मिला उनके संस्थानों ने उत्कृष्ट काम किया है। इन शिक्षकों ने स्कूलों में विद्यार्थियों की भागीदारी बढ़ाई है। इसके अलावा इन शिक्षकों द्वारा शिक्षारत विद्यार्थियों ने खेल और शैक्षणिक कार्यक्रमों में बेहतर प्रदर्शन किया है। शिक्षकों ने कहा कि उनके लिए यह सम्मान मिलना उत्साहित करता है। यह सम्मान मिलने पर वे और भी अच्छे काम करने के लिए प्रेरित होंगे।
इन शिक्षकों को किया गया सम्मानित
- अमर चंद चौहान, (प्रधानाचार्य) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी जिला कुल्लू
- दीपक कुमार, (लेक्चरर बायोलॉजी) राजकीय ब्वायज वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंबा
- अशोक कुमार (लेक्चरर वाणिज्य) राजकीय ब्वायज वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंडी
- किशन लाल (डीपीई) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बजौरा जिला कुल्लू
- हेमराज, (टीजीटी नॉन मैडिकल), राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हिमरी
- कमल किशोर, (कला अध्यापक) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टियूरी जिला ऊना
- नरेश शर्मा (हैड टीचर) राजकीय प्राथमिक पाठशाला गिरथरी जिला हमीरपुर
- प्रदीप कुमार (जेबीटी) राजकीय प्राथमिक पाठशाला सलोह जिला सोलन
- शिव कुमार (जेबीटी) जीपीएस ककराणा जिला ऊना
- कैलाश सिंह शर्मा, (जेबीटी) राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला लालपानी जिला शिमला
- किशोरी लालसी (उप निदेशक ) एचटी देहरा परोल जिला हमीरपुर मौजूदा समय में उप निदेशक इंस्पेक्शन हमीरपुर.
- दलीप सिंह (लेक्चरर अंग्रेजी) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला वसानी जिला सिरमौर
- हरिराम शर्मा (प्रधानाचार्य) राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नेरवा जिला शिमला.
- डॉ. रविंद्र सिंह राठौर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छोटा शिमला
- वीरेंद्र कुमार टीजीटी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धरोगड़ा, शिमला
- युद्धवीर सिंह जेबीटी चंबा स्कूल
इस अवसर पर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि शिक्षकों ने समाज का बहुमूल्य योगदान दिया है। उनका कहना था कि शिक्षकों को सिखाने के साथ-साथ अपने विद्यार्थियों को नशे से दूर रखने के लिए भी काम करना होगा। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने सम्मानित शिक्षकों को बधाई दी। उनका कहना था कि शिक्षकों का योगदान शिक्षा विभाग में सबसे महत्वपूर्ण है। सरकार अच्छी शिक्षा के लिए काम कर रही है। इसके अलावा, सरकार ने छात्रों को रोजगार से जुड़े नए पाठ्यक्रम भी शुरू करने का निर्णय लिया है। उनका कहना था कि राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूलों का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है। सरकार ने इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है।