डलहौज़ी हलचल (नाहन) कपिल शर्मा : राजकीय प्राथमिक व माध्यमिक पाठशाला प्रेमनगर में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि टैथीज हिमालय रिजॉर्ट के मालिक श्री संजीव डोगरा और विशिष्ट अतिथि रिटायर्ड अधिशासी एस.एल. भट्टी व प्रधानाचार्य संगीता भट्टी ने भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। पाठशाला के प्रभारी मायाराम शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।
रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और बच्चों का सम्मान
समारोह में प्राथमिक और माध्यमिक पाठशाला के बच्चों ने बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिन्हें उपस्थित अभिभावकों और अतिथियों ने खूब सराहा। बच्चों को उनकी उपलब्धियों के लिए मेडल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
जिला स्तरीय बाल मेले में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली अध्यापिका सृष्टि शर्मा और बच्चों को भी विशेष सम्मान दिया गया।
अतिथियों द्वारा योगदान और घोषणाएं
- श्री संजीव डोगरा:
- बच्चों को प्रेरित करते हुए उन्होंने अपने जीवन के अनुभव साझा किए।
- विद्यालय के विकास के लिए ₹11,000 नगद और प्रत्येक छात्र को ₹100 क्षेत्र भ्रमण के लिए प्रदान किए।
- सभी छात्रों का टैथीज हिमालय रिजॉर्ट द्वारा बीमा करवाने की घोषणा की।
- एस.एल. भट्टी:
- अपनी निधि से ₹5,100 और छठी कक्षा के बच्चों को ट्रैकसूट तथा छठी से आठवीं कक्षा के बच्चों को जूते और मोजे देने की घोषणा की।
विद्यालय परिवार की सराहना और भविष्य की योजनाएं
समारोह में प्रेमनगर पाठशाला से पढ़कर निकले गणमान्य व्यक्तियों को सम्मानित करने की अनूठी पहल की गई।
प्रधानाचार्य संगीता भट्टी और अन्य अतिथियों ने विद्यालय के शिक्षकों और अभिभावकों की मेहनत को सराहा और ऐसे आयोजनों को बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक बताया।
समारोह का समापन
माध्यमिक पाठशाला के प्रभारी रविंद्र जी ने सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों, अभिभावकों और बच्चों का धन्यवाद प्रकट किया। कार्यक्रम ने यह साबित किया कि छोटे से विद्यालय में भी बड़े और सफल आयोजन किए जा सकते हैं।
“अखंड शिक्षा की ज्योति, मेरे स्कूल से निकले मोती” की भावना के साथ, यह समारोह प्रेरणादायक और यादगार बना।