skip to content

Hamirpur News : पुलिस को नाके के दौरान मिली बड़ी कामयाबी,गाड़ी से 5 किलो 22 ग्राम चरस बरामद

Dalhousie Hulchul
Hamirpur News: Police got a big success

Hamirpur News : डलहौज़ी हलचल (Hamirpur): हमीरपुर (Hamirpur) के पुलिस थाना भोरंज के तहत आने वाले चाहब मोड़ पर पुलिस ने प्रभारी पुलिस चोकी जाहु की अगुवाई में नाकबांदी के दौरान एक वाहन संख्या HP-53-9399 से भारी मात्रा में चरस की खेप बरामद की है । पुलिस ने इस वाहन से 5 किलो 22 ग्राम चरस बरामद की है।

पुलिस ने इस मामले में रत्तन लाल निवासी गांव रोली डाकघर ठेला तहसील भुंतर जिला कुल्लू को गिरफ्तार कर उपरोक्त वाहन को अपने कब्जे में ले लिय है और एन०डी०पी०एस० अधिनियम की धाराओं के अधीन अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है।

गौरतलब है की बरामद की गई चरस की कीमत लाखों में बताई जा रही है। हैरानी इस बात की है कि हमीरपुर (Hamirpur) से ही संबंध रखने वाले किसी व्यक्ति के लिए नशे की यह खेप लाई जा रही थी। हालांकि चरस की इस बड़ी खेप को उस व्यक्ति तक पहुंचाने से पहले ही आरोपी को पुलिस कार्रवाई का सामना करना पड़ा गया।

Share This Article
इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है।