skip to content

General Lok Sabha Election-2024 : सामान्य लोक सभा चुनाव-2024 के लिए समितियां गठित

Dalhousie Hulchul
General Lok Sabha Election-2024
Whats-App-Image-2025-02-24-at-16-46-29-3b3d3832

General Lok Sabha Election-2024 : डलहौज़ी हलचल (ऊना): ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राघव शर्मा द्वारा सामान्य लोकसभा चुनाव-2024 (General Lok Sabha Election-2024) के सफल संचालन के लिए ज़िला स्तर पर समितियों का गठन कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनावों में शिकायत दर्ज करने के लिए गठित ज़िला स्तरीय शिकायत निगरानी समिति के अतिरिक्त उपायुक्त समन्वयक होंगे। जबकि परियोजना अधिकारी, ज़िला ग्रामीण विकास अभिकरण और ज़िला कोषाधिकारी समिति के सदस्य होंगे। 

इसके अलावा सामान्य लोकसभा चुनाव 2024 (General Lok Sabha Election-2024)  में भाग लेने वाले प्रत्याशियों द्वारा चुनावों (General Lok Sabha Election-2024) में किए जाने खर्च की निगरानी हेतू जिला स्तरीय व्यय निगरानी समिति का गठन किया गया है। समिति के अध्यक्ष जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त होंगे। जबकि भारत निर्वाचन आयोग के व्यय पर्यवेक्षक विधानसभा के प्रभारी रहेंगे। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त उपायुक्त नोडल अधिकारी, व्यय निगरानी सेल के प्रभारी होंगे।

राजनैतिक दलों व प्रत्याशियों द्वारा चुनावी प्रचार-प्रसार के लिए आदान-प्रदान की जाने वाली सूचनाओं की निगरानी के लिए मीडिया प्रमाणिकरण एवं निगरानी समिति का गठन किया गया है। समिति में ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अध्यक्ष होंगे। इसके अलावा एसडीएम सदर ऊना सदस्य और ज़िला सूचना अधिकारी, एनआईसी ऊना मध्यस्थ/सोशल मीडिया विशेषज्ञ होंगे। जबकि ज़िला लोक सम्पर्क अधिकारी सदस्य सचिव और राजेश शर्मा, जर्नालिस्ट द ट्रिव्यून समिति सदस्य होंगे। 

Share This Article
इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है।