skip to content
×

मणिमहेश यात्रा के लिए हेलिटैक्सी सेवा आज से शुरू, प्रशासन ने किए कड़े इंतजाम

Published On:


डलहौज़ी हलचल (चंबा)  : – पवित्र मणिमहेश यात्रा (Manimahesh Yatra) के लिए हेलिटैक्सी (Heli Taxi) सेवा गुरुवार, यानी आज से आरंभ हो गई है। यात्रा के 12 सेक्टरों में तैनात अधिकारी और कर्मचारी भी आज से अपनी ड्यूटी संभाल लेंगे। अधिकारिक तौर पर 26 अगस्त से शुरू होने वाली इस यात्रा के चार दिन पहले ही प्रशासन ने शिवभक्तों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं लागू कर दी हैं।

यात्रा की तैयारी और सेनीटेशन फीस

इस वर्ष, मणिमहेश यात्रा को लेकर न्यास और उपमंडलीय प्रशासन ने सेनीटेशन फीस (Sanitation Fee) को 12 हजार से बढ़ाकर 17 हजार कर दिया है, जिसमें से 5 हजार रुपये रिफंडेबल (Refundable) होंगे। इसके साथ ही, प्रशासन ने बुधवार से यात्रा में विभिन्न पड़ावों पर लगे लंगरों और दुकानों की मैपिंग (Mapping) भी शुरू कर दी है।

हेलिटैक्सी सेवा और पंजीकरण

हेलिटैक्सी की बुकिंग के लिए भरमौर स्थित हेलिपैड (Helipad) पर दो काउंटर स्थापित किए गए हैं, और ऑनलाइन बुकिंग भी आरंभ हो चुकी है। जम्मू-कश्मीर और पंजाब सहित अन्य राज्यों से श्रद्धालु पवित्र जन्माष्टमी (Janmashtami) के स्नान के लिए भरमौर पहुंचने लगे हैं।

सफाई व्यवस्था और लंगरों की निगरानी

कार्यवाहक एडीएम भरमौर कुलवीर सिंह राणा ने बताया कि यात्रा में सफाई व्यवस्था (Sanitation) को सुनिश्चित करने के लिए इस वर्ष अतिरिक्त कर्मियों की तैनाती की गई है। लंगर स्थलों पर सफाई व्यवस्था के लिए समितियों की रिपोर्ट तैयार करने का भी निर्णय लिया गया है, जिससे यात्रा के दौरान स्वच्छता बनी रहे।

मणिमहेश यात्रा 26 अगस्त को जन्माष्टमी पर्व के साथ अधिकारिक तौर पर शुरू होगी और 11 सितंबर तक चलेगी। प्रशासन ने इस बार यात्रा को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां कर ली हैं।