skip to content

Chamba : हिमाचल एकता मंच कुल्लू ने चम्बा में किया शान-ए-चम्बा सम्मान समारौह का आयोजन

Published On:
Responsive 5-Image Slider
skip to content
Image 1 Image 2

डलहौज़ी हलचल (Chamba ) भूषण गुरंग : हिमाचल एक मंच कुल्लू द्वारा चम्बा (chamba) में शान-ए-चम्बा सम्मान समारौह का आयोजन किया गया ।  यह कार्यक्रम शुक्रवार को बचत भवन चम्बा (chamba) में आयोजित किया गया । इस मौके पर सिटी चैनल चम्बा के संस्थापक व समाजसेवी  अमीन मलिक ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की । इसके आलावा जिला परिषद सदस्य मनोज कुमार मनु ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की ।

सर्वप्रथम मुख्यातिथि को शॉल टॉपी व समृति चिन्ह से सम्मानित किया गया । उसके बाद चम्बा (chamba) में विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे समाजसेवी लोगों, समाजसेवी संस्थाओं एवं कलाकारों को सम्मानित किया और शान-ए-चम्बा अवार्ड से नवाजा गया । इसके बाद सभी ने अपने अनुभव भी साझा किये

कार्यक्रम के अंत में मुख्यातिथि अमीन मलिक ने हिमाचल एकता मंच कुल्लू का चम्बा (chamba) आने पर स्वागत किया और चम्बा (chamba) में सम्मान समारौह के लिये धन्यवाद किया । वहीं जिला परिषद मनोज कुमार मनु ने भी हिमाचल एकता मंच का धन्यवाद किया । उन्होने बताया कि चम्बा के असली सितारों को इकट्ठा करके एक मंच पर लाकर सभी को सम्मान देना यह बहुत  बड़ी बात है । धरातल पर कार्य कर रहे लोगों की इस तरह से हौंसलाफजाई हो तो उसे आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता ।

अंत में हिमाचल एकता मंच के संस्थापक दीप लाल भारद्वाज ने मुख्यातिथि का धन्यवाद किया साथ में इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में सहयोग के लिये सभी का धन्यवाद किया । उन्होने  बताया कि पूरे हिमाचल प्रदेश के हर जिले में इस तरह के कार्यक्रम किये जा रहे हैं और भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम करवाये जायेंगे  ।