skip to content

हिमाचल गद्दी-सिप्पी उत्थान संस्था ने भाजपा के पूर्व विधायक पर लगाए आरोप

Dalhousie Hulchul

डलहौज़ी हलचल (चंबा) भूषण गुरंग : हिमाचल गद्दी-सिप्पी उत्थान संस्था के प्रदेशाध्यक्ष देस राज अत्री ने आज लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में प्रेस वार्ता के दौरान भटियात के भाजपा के पूर्व विधायक पर सवाल खड़े किए। देस राज अत्री ने कहा कि पूर्व विधायक ने हाल ही में विधानसभा परिसर धर्मशाला में बयान दिया था कि सिप्पी समुदाय के लोगों ने कांग्रेस को वोट दिया था और अब कांग्रेस सरकार उन्हें ठग रही है।

“पूर्व विधायक ने नहीं उठाई समुदाय की आवाज”

अत्री ने कहा कि भाजपा के पूर्व विधायक दो बार विधानसभा का हिस्सा रहे, लेकिन उन्होंने अपने कार्यकाल में सिप्पी समुदाय की वर्षों पुरानी मांग को अपनी ही सरकार के समक्ष नहीं उठाया। उन्होंने यह भी जोड़ा कि संस्था पिछले 25 वर्षों से “सिप्पी” समुदाय को अनुसूचित जनजाति (S.T.) का दर्जा दिलाने के लिए संघर्ष कर रही है।

“गद्दी और सिप्पी हैं भाई-भाई”

देस राज अत्री ने कहा कि गद्दी और सिप्पी समुदाय एक ही परिवार के हिस्से हैं। जम्मू-कश्मीर में सिप्पी जाति को अनुसूचित जनजाति का दर्जा प्राप्त है, लेकिन हिमाचल प्रदेश में यह दर्जा क्यों नहीं दिया गया है, यह सवाल आज भी बना हुआ है। उन्होंने कहा कि जो भी सरकार सिप्पी समुदाय के हक को मान्यता देगी, संस्था उसका समर्थन करेगी।

संस्था के प्रदेशाध्यक्ष ने पूर्व विधायक को अपने दायरे में रहने की नसीहत देते हुए कहा कि ऐसे बयान देकर समुदाय को भड़काने का प्रयास न करें।गद्दी-सिप्पी उत्थान संस्था का यह बयान राजनीतिक माहौल को गरमा सकता है, क्योंकि यह मुद्दा आगामी चुनावों में समुदाय के वोट बैंक को प्रभावित कर सकता है।

Share This Article
इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है।