Himachal Legislative Assembly Winter Session: डलहौज़ी हलचल: भाजपा विधायकों ने शुक्रवार को भी हिमाचल प्रदेश विधानसभा परिसर में शीत सत्र के चौथे दिन अपनी डिग्रियों के साथ बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान भाजपा विधायकों ने विधानसभा परिसर में एप्रिन की तरह फ्लेक्स बैनर पहने हुए थे ।
प्रदर्शन के दौरान भाजपा विधायकों ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के नेतृत्व में सरकार पर युवाओं को नौकरी नहीं देने का आरोप लगाया। विधानसभा परिसर में बीजेपी विधायकों ने इस दौरान अपनी प्रतीकात्मक डिग्रियां फाड़ी और जलाईं।
वहीँ नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार ने युवाओं को नौकरी के नाम पर ठगा है और उन्हें नौकरियां नहीं दी जा रहीं । उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने गारंटी दी थी कि पहली ही कैबिनेट मीटिंग में 1 लाख नौकरियां दी जाएगी। एक लाख तो दूर एक भी सरकारी नौकरी नहीं दी गई।कांग्रेस सरकार ने नौकरी दी नहीं बल्कि हजारों युवाओं से नौकरियां छिनने का काम किया है। आज इसी विरोध में प्रदेश भाजपा विधायक दल के साथ विधानसभा परिसर, धर्मशाला में रोजगार विरोधी कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया है।
Himachal Legislative Assembly Winter Session : तस्वीरें