Kangra News : डलहौज़ी हलचल (ज्वाली): पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर भाली नामक स्थान पर हुए एक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है ।
हादसा उस समय हुआ जब गुरुवार देर शाम शाहपुर से पठानकोट की ओर जा रही एक बोलेरो गाड़ी भाली में तीखे मोड़ पर अनियंत्रित होकर पैरापिट से टकराने के बाद गहरी खाई में जा गिरी , जिसमें दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, त्रिलोकपुर निवासी संजय शर्मा उर्फ पप्पी (55) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वहीँ दूसरा व्यक्ति 24 वर्षीय शमशेर निवासी बाग भटियात चंबा को गंभीर हालत में शाहपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां घावों के ताव को न सहते हुए उसने भी दम तोड़ दिया ।
बरहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, एसपी नूरपूर अशोक रतन ने बताया की पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया जाएगा, फिर आगे की कार्रवाई शुरू होगी।