skip to content

हिमाचल प्रदेश कैंटोनमेंटस ऐसोसिएशन का हुआ विस्तार, देवेंद्र शर्मा प्रधान और सुभाष महाजन बने प्रदेश मीडिया चीफ

Dalhousie Hulchul

डलहौज़ी हलचल (शिमला) :  हिमाचल प्रदेश कैंटोनमेंटस ऐसोसिएशन के प्रदेश मीडिया चीफ सुभाष महाजन ने बताया कि ऐसोसिएशन का विस्तार करके चीफ पैटर्न ओ पी तंवर, प्रधान देवेंद्र शर्मा, वरिष्ठ उप प्रधान मनीष गर्ग, उप प्रधान अनिल गुप्ता और अवतार सिंह वालिया, फाइनेंस इंचार्ज पुष्प अग्रवाल, गुडविल एम्बेसडर प्रवेश कुमार गर्ग, प्रदेश मीडिया चीफ सुभाष महाजन ( डलहौजी), जनरल सेक्रेटरी मनमोहन शर्मा, असिस्टेंट जनरल सेक्रेटरी भूपेंद्र सिंह, सेक्रेटरी राजीव कुमार,  ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी प्यारे मोहन, कोऑर्डिनेटर राजेश गुलसिया, एडवाइजर सुभाष शर्मा और मनमोहन अग्रवाल को बनाया गया है।

 सुभाष महाजन ने बताया लगभग 6 वर्ष के बाद हिमाचल प्रदेश कैंटोनमेंटस ऐसोसिएशन का विस्तार करते हुए 16 सदस्यीय प्रदेश कार्यकारिणी का गठन किया गया है। ऐसोसिएशन की नई कार्यकारिणी श्री ओमप्रकाश तंवर  के संरक्षण तथा युवा नेता देवेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में कार्य करेगी । नई गठित कार्यकारिणी में प्रदेश के सभी 6 कैंटोनमेंटस सुबाथू ,ङगशई, कसौली, जतोग, डलहौजी और बकलोह के प्रमुख व ऊर्जावान सामाजिक कार्यकर्ताओं को प्रतिनिधित्व मिला है। विशेष कर ऐसे समय में जब रक्षा मंत्रालय भारत सरकार की पहल पर प्रदेश के सभी कैंटोनमेंटस के नागरिक आबादी क्षेत्रो को चिन्हित व अलग कर प्रदेश सरकार को सौंपने की प्रक्रिया महत्वपूर्ण चरण में प्रवेश कर चुकी है।

यह प्रक्रिया न केवल हिमाचल प्रदेश मैं बल्कि प्रथम चरण के रूप में देश भर के कुल 30  कैंटोनमेंटस में भी चल रही है।  ज्ञात हो कि इस प्रक्रिया के मूल में हिमाचल प्रदेश कैंटोनमेंटस की । इसी ऐसोसिएशन की ओर से द्वितीय चरण के अंतर्गत अगस्त 2020 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सीधे लिखकर प्रेषित किया गया प्रतिवेदन ही है।  प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से इस प्रतिवेदन की जांच पड़ताल करने तथा उचित कार्यवाही तुरंत किए जाने के निर्देश रक्षा मंत्रालय को जारी किए गए थे। ऐसोसिएशन  के संबंधित प्रतिवेदन में भारतवर्ष के सभी कैंटोनमेंटस को समाप्त करने तथा नागरिक आबादी के निवासियों के लिए नगर पालिका अथवा पंचायती राज व्यवस्था में विलय किए जाने का अनुरोध भी किया गया था।

सुभाष महाजन ने बताया प्रदेश स्तर पर इस विलय के कार्य में जो भी प्रगति हुई अब तक दिख रही है उसमें ऐसोसिएशन के प्रयासों के अतिरिक्त कसौली विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री विनोद सुल्तानपुरी ने भी उल्लेखनीय योगदान दिया है तथा परिणाम स्वरूप प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू ने भी छावनी बासियो को लगातार पेश आ रही गंभीर समस्याओं के शीघ्र समाधान के प्रति प्राथमिकता के आधार पर गहरी रुचि प्रदर्शित करते हुए अपेक्षित व बाछित कार्रवाई की है।

      सुभाष महाजन ने कहा अब हम आश्वस्त हैं कि देवेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में ऐसोसिएशन अपना एकमात्र लक्ष्य शीघ्र अति शीघ्र प्राप्त करेगी तथा किसी प्रकार के संभावित गतिरोध यदि कोई हो को कसौली के माननीय विधायक श्री विनोद सुल्तानपुरी जी के मार्गदर्शन मैं अवश्य दूर कर लेगी।

Share This Article
इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है।