Himachal Pradesh Winter Season : डलहौज़ी हलचल (धर्मशाला) : कांग्रेस के द्वारा विधानसभा चुनावों के दौरान दी गई गारंटियों को लेकर बीजेपी (BJP) लगातार कांग्रेस पर हल्ला बोल रही है।
हिमाचल प्रदेश शीतकालीन सत्र (Himachal Pradesh Winter Season ) के दूसरे दिन बीजेपी विधायक टोकरियों में गोबर लेकर विधनसभा पहुंचे और जोरदार प्रदर्शन करके कांग्रेस सरकार को गारंटियों की याद दिलाई। साथ ही बीजेपी ने सरकार से जल्द ही दो रुपए प्रति किलो गोबर खरीदने की मांग की। बीजेपी ने भी सुक्खू सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

हिमाचल प्रदेश की जनता को कांग्रेस ने दी झूठी गारंटियां
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने कहा कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनावों के दौरान प्रदेश की जनता को झूठी गारंटियां दी। जबकि आज जब कांग्रेस ने एक वर्ष का कार्यकाल पूरा कर लिया है फिर भी र कोई गारंटी पुरी नहीं की। उन्होने कहा कि कांग्रेस के नेताओं और जनता को इन गारंटियों को भूलने नहीं दिया जायेगा और भाजपा (BJP) इन गारंटियों को बार-बार स्मरण करता रहेगा।
एक वर्ष में पूरी नहीं हुई गोबर खरीदने की गारंटी
जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने कहा कि पहले दिन भी गारंटियों को लेकर प्रदर्शन किया गया था। कांग्रेस की दूसरी गारंटी, जो किसानों से दो रुपए प्रति किलो गोबर खरीदने की थी, पूरे एक वर्ष में पूरी नहीं हुई। आज कांग्रेस सरकार गोबर खरीदने पर विचार कर रही है क्योंकि लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज 1 वर्ष से अधिक समय हो गया लेकिन कांग्रेस सरकार ने यह गारंटी पूरी नहीं की। किसानों के साथ किया गया यह धोखा बर्दाश्त नहीं होगा।

विश्वास योग्य नहीं है कांग्रेस
उनका कहना था कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने 1300 करोड़ रुपये का गोबर घोटाला किया और जनता ने उन्हें सत्ता से बाहर कर दिया है। हिमाचल में भी कांग्रेस ने झूठी गरंटिया देकर शासन कर रही है । कांग्रेस पर अब विश्वास नहीं किया जा सकता।